रायगढ़ में डबल मर्डर..? पालीघाट पर मिली दो युवको की लाश..

रायगढ़। रायगढ़ जिले के तमनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक सनसनीखेज डबल मर्डर का मामला सामने आया है। यहां पाली घाट रोड पर दो युवकों की लाश मिली है। लाश कुछ दिन पुरानी बताई जा रही है। तमनार पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

इस घटना के बारे में सोमवार शाम को लोगों को पता चला। जब कुछ लोग ने तमनार के पालीघाट के सेल्फी पॉइंट कहे जाने वाले पैरासीट वाल से लगकर खाई में दो युवकों की लाश देखी। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। लाश कुछ दिन पुरानी दिख रही है। खबर लिखे जाने तक लाश की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस इनकी पहचान में जुटी हुई है।

घटनास्थल पर तमनार पुलिस पहुँची और फॉरेंसिक टीम को भी जाँच के लिए बुलाया गया है। घटनास्थल की जांच के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम के बाद हत्या का सही कारण पता लगने की उम्मीद है। फिलहाल तमनार पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। आसपास के लोगों से पूछताछ जारी है।
शुरुआती खबरों में लाश का सिर गायब होने की सूचना मीडिया में आई थी। आधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों लाश सर के साथ में हैं।
