Raigarh News

रायगढ़ में डबल मर्डर..? पालीघाट पर मिली दो युवको की लाश..

रायगढ़। रायगढ़ जिले के तमनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक सनसनीखेज डबल मर्डर का मामला सामने आया है। यहां पाली घाट रोड पर दो युवकों की लाश मिली है। लाश कुछ दिन पुरानी बताई जा रही है। तमनार पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Screenshot 20230321 004546
घटनास्थल पर मिली लाश

इस घटना के बारे में सोमवार शाम को लोगों को पता चला। जब कुछ लोग ने तमनार के पालीघाट के सेल्फी पॉइंट कहे जाने वाले पैरासीट वाल से लगकर खाई में दो युवकों की लाश देखी। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। लाश कुछ दिन पुरानी दिख रही है। खबर लिखे जाने तक लाश की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस इनकी पहचान में जुटी हुई है।

Screenshot 20230321 004614
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस

घटनास्थल पर तमनार पुलिस पहुँची और फॉरेंसिक टीम को भी जाँच के लिए बुलाया गया है। घटनास्थल की जांच के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम के बाद हत्या का सही कारण पता लगने की उम्मीद है। फिलहाल तमनार पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। आसपास के लोगों से पूछताछ जारी है।

शुरुआती खबरों में लाश का सिर गायब होने की सूचना मीडिया में आई थी। आधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों लाश सर के साथ में हैं।

Screenshot 2023 0321 091600
मामले के संबंध में dainikbhaskar.com की रिपोर्ट
Back to top button

you're currently offline