Raigarh News

आधी रात को कुएं में गिर गया हाथी! सुबह-सुबह जेसीबी से किया गया रेस्क्यू.. देखें रेस्क्यू का लाइव वीडियो..

रायगढ़/जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थलगांव रेंज के कछार गांव कतंगजोर में मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात,एक नर हाथी कुएं में गिर गया। रात भर हाथी पानी में रहा। सुबह-सुबह वन विभाग को खबर मिली। जिसके बाद पहले राशियों के सहायता से उसे बाहर निकालने की कोशिश की गई। उसके बाद जेसीबी के द्वारा उसका रेस्क्यू किया गया।

,एक नर हाथी कुएं में

वही बताया जा रहा है कि बाहर निकलने के बाद हाथी ने गुस्से में आकर एक व्यक्ति को उठाकर पटक दिया जिसमें वह व्यक्ति घायल हो गया है।

जेसीबी के द्वारा उसका रेस्क्यू किया गया

आपको बता दें कि इस क्षेत्र में करीब 1 दर्जन हाथियों का का झुंड घूमते हुए आबादी क्षेत्र में आ गया है और जिसके कारण बीती रात उनमें से एक कुएं में गिर गया। हाथियों के झुंड से गांव में दहशत का माहौल है।

Back to top button

you're currently offline