Raigarh News
रायगढ़: चलती मोटर साइकिल धू-धू कर जलने लगी.. किसी तरह युवक ने बचाई अपनी जान… देखें वीडियो

रायगढ़ : जिले के सारंगढ़ मार्ग में सड़क पर चलते हुए मोटरसाइकिल में आग लगने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है, कि एक युवक अपनी मोटरसाइकिल पर सवार चंद्रपुर रोड चंद्रहासिनी मंदिर की तरफ जा रहा था। साथ ही मोबाइल अपने मोबाइल फोन से बात भी कर रहा था। उसी दौरान मोटरसाइकिल पर भीषण आग लग गई। आग लगने से बाइक पूरी तरह से आग के लपेटे में क्षतिग्रस्त हो गया।

चंद्रहासिनी मंदिर रोड की तरफ से आता हुआ युवक बाइक में अचानक आग लग गई। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। फिलहाल मोटरसाइकिल में आग लगने के दौरान युवक के जान को खतरा हो सकता था लेकिन खुशकिस्मती से युवक की जान बच गई ।