रायगढ़ के जामपाली कोल माइंस में देना पड़ता है गुंडा टैक्स! विरोध करने पर मिलती है तगड़ी मार.. और भी बहुत कुछ..

रायगढ़। छत्तीसगढ़ में कोयले ट्रांसपोर्टिंग में ₹25 टन अवैध वसूली का मामला पूरे देश भर में सुर्खियां बटोर रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ के दो मुख्य जिले रायगढ़ और कोरबा वसूली का गढ़ माना गया है। इसी बीच रायगढ़ जिले के जाम पाली माइंस में चल रहे अवैध वसूली का खेल उजागर हुआ है। यहां गुंडागर्दी इस चरम पर है कि माइंस में गाड़ी को घुसने के लिए ₹50 गाड़ी की वसूला जा रहा है। जो यह गुंडा टैक्स नही देता है उसकी गाड़ियां 24 घंटे तक खड़ी रह जाती हैं और अगर विरोध करता है तो तगड़ी मार खानी पड़ती है। इस पूरे सिस्टम का खामियाजा छोटे ट्रांसपोर्टर और गाड़ी मालिक को उठाना पड़ रहा है। एक अंदाज के अनुसार फिलहाल यहां पर रोजाना 25 से 40 हज़ार की बीच की अवैध वसूली हो रही है। लेकिन आने वाले समय में रोजाना लाखों का धंधा होने की बात कही जा रही है।

रसूखदारो का वर्चस्व
इस गुंडा टैक्स में में कुछ रसूखदारो का भी समर्थन है क्योंकि उनकी गाड़ियां लाइन में न लगकर सीधे खदान में प्रवेश करती हैं।कम से कम 100 गाड़ियां डायरेक्ट जाती हैं और छोटे गाड़ी मालिको की गाड़ियां लाइन में खड़ी ही रह जाती है। किस्मत अच्छी रही दूसरे दिन भी मुश्किल से नंबर आता है।

सवाल यह है कि यह अवैध वसूली का अधिकार इनको किसने दिया..?? आज इनके खिलाफ बोलने की हिम्मत किसी गाड़ी मालिक में नहीं है; जो बोलता है वह मार खाता है। सीधे शब्दों में कहा जा सकता है कि जाम पाली माइंस वह सरहद है, जहां कानून भी कमजोर पड़ जाता है।
हाल ही में हाफ मर्डर की घटना..
जाम पाली माइंस में रोजाना सैकड़ों गाड़ी आती है मगर पार्किंग की कोई व्यवस्था माइंस प्रबंधन के द्वारा नहीं है। सड़कों में गाड़ियों की लंबी लाइन देखी जा सकती है। जल्द से जल्द D.O. खत्म होने से पहले कोयला उठाना जरूरी होता है नहीं तो लेप्स हो जाता है। जिसकी गाड़ी पहली जाएगी और दिन में जितने ज्यादा से ज्यादा कोल् का उठाव होगा, डियो जल्दी कंप्लीट होगा। बस यहीं से गुंडागर्दी का खेला शुरू होता है।

हाल ही में ट्रांसपोर्टर के साथ हुई चाकूबाजी की घटना के तार कहीं ना कहीं, इस गुंडागर्दी और अवैध वसूली से जुड़े हैं। गाड़ियों को पहले कतार में लगाने के विवाद पर ट्रांसपोर्टर पर चाकू से हमला किया गया था। पुलिस ने जब आरोपी को गिरफ्तार किया तब आरोपी के कब्जे से एक देशी कट्टा, मैंगजीन में लगे 03 राउंड मिला है। इस धंधे में इतना माल है कि, अभी तो हाफ मर्डर जैसी घटना प्रकाश में आई है लेकिन अगर ऐसा बदस्तूर चलता रहा तो उससे भी बड़ी किसी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता।