Raigarh News

बिग ब्रेकिंग: रायगढ़ के जंगल में मिली सिरकटी लाश! धड़ से 30 मीटर की दूरी पर दिखाई दिया था सिर का कंकाल..

रायगढ़। जिले एक सनसनीखेज खबर निकल कर आ रही है। यहां में एक सड़ी गली सर कटी लाश मिली है। लाश से करीब 30 मीटर की दूरी पर उसका सिर का कंकाल मिला है। मामला जिले के छाल थाना क्षेत्र का है।

IMG 20221231 WA0029
जंगल में मिली लाश

छाल पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि छाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम हाटी के बांसवाड़ा के जंगलों में एक सर कटी लाश पड़ी है। जो काफी सड़ी गली अवस्था में है। लाश से करीब 30 मीटर की दूरी पर उसका सिर पड़ा हुआ है, जो कंकाल बन चुका है, उसमे सिर्फ बाल है।

वीडियो घटनास्थल: जंगल में मिली सिर लाश

सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। गांव वालों के समक्ष शव का पंचनामा किया गया है। फिलहाल पुलिस ने 174 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही कर एसडीएम को सूचित किया है। अभी तक लाश की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस लाश की पहचान के लिए आसपास के क्षेत्र और थानों में पतासाजी कर रही है। यह मामला हत्या का है या फिर हादसा..?? प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध लग रहा है। पोस्टमार्टम के बाद काफी कुछ बाहर आने की उम्मीद है।

Back to top button

you're currently offline