Raigarh News

गणतंत्र दिवस पर उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल करेंगे ध्वजारोहण!

रायगढ़, 24 जनवरी 2023/ उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल जिला मुख्यालय में आयोजित 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। उच्च शिक्षा मंत्री प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे। इसके पूर्व आज मंगलवार को गणतंत्र दिवस-2023 की फुल ड्रेस रिहर्सल की गई। सीईओ जिला पंचायत अबिनाश मिश्रा ने मुख्य अतिथि का दायित्व निभाया। गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि को जिला पुलिस बल, नगर सेनानी, एनसीसी एवं स्काउट गाईड की टुकडिय़ों सहित 10 प्लाटून द्वारा (गार्ड ऑफ ऑनर) सलामी दी जाएगी। मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया जायेगा। तदुपरांत माननीय मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन होगा। जिसके पश्चात हर्ष फायर व मार्च पास्ट होगा। उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

Back to top button

you're currently offline