Raigarh News

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में रायगढ़ के छोटे-छोटे बच्चों ने ताइक्वांडो में गाड़ा झण्डा! सब जूनियर, केडेट, जूनियर और सीनियर कैटेगरी में जीते 42 पदक

रायगढ़। 17वी छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय ताइक्वांडो खेल प्रतियोगिता बिलासपुर जिला खेल परिसर में आयोजित हुई थी। जो प्रतियोगिता पूरे 3 दिनों तक जारी रही। इसमें छत्तीसगढ़ के 14 जिलों के 500 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। विभिन्न वर्गों और भार के अनुसार 320 पदक का वितरण हुआ। जिसमें गोल्ड सिल्वर और कांस्य पदक शामिल थे। रायगढ़ जिले के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 42 पदक अपने नाम किए। सब जूनियर कैटेगरी में भार के अनुसार छोटे बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया है।

img 20230201 wa00053958291898896039893
रायगढ़ रेलवे स्टेशन में विजेता खिलाड़ी

रायगढ़ के गोल्ड मैडल

  1. अवंतिका पटनायक (सब जूनियर)
  2. गुलाब राठौर (सब जूनियर)
  3. वर्णिका अग्रवाल (सब जूनियर)
  4. याशिका पटेल (केडेट)
  5. सत्यम कुमार दास (केडेट)
  6. शिवम कुमार दास (केडेट)
  7. अन्नू आदित्य (जूनियर)
  8. वानशी साहू (जूनियर)
  9. सोहा पटेल (जूनियर)
  10. विकास सिंह (सीनियर)
  11. श्रेयश ठेठवार (सब जूनियर)
  12. मणि रतन शर्मा (सब जूनियर)
  13. नक्ष्य पांचाल (सब जूनियर)

img 20230201 wa00028194651313695858342
जूनियर वर्ग में गोल्ड मेडल लेते मणि रतन शर्मा

रायगढ़ के सिल्वर मैडल

  1. रोमांच पटेल (सीनियर)
  2. कुणाल मोदी (सब जूनियर)
  3. काविश अग्रवाल (सब जूनियर)
  4. यामिनी कनवर (केडेट)
  5. मुकुंद अग्रवाल (केडेट)
  6. मानसी पटेल (सब जूनियर)
  7. माही पटेल (सब जूनियर)
  8. वान्या साहू (जूनियर)
image editor output image584130546 16752589769792465755984207002355
रायगढ़ कोच/ट्रेनर और गोल्ड विजेता विकास सिंह

14 जिलों से 449 बालक एवं बालिका खिलाड़ी एवं 70 ऑफिशियल की भागीदारी रही है। प्रतियोगिता में 320 पदको का निर्णय हुआ है। बिलासपुर जिला ने 78 पदक प्राप्त कर ओवर ऑल चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया है। बिलासपुर जिले को 31 स्वर्ण पदक, 22 रजत पदक एवं 25 कास्य पदक प्राप्त हुए हैं। दितीय स्थान दुर्ग जिला 46 पदकों के साथ, तृतीय स्थान रायगढ़ जिला 42 पदकों के साथ, एवम चतुर्थ स्थान कोरबा जिला 22 पदकों के साथ उक्त विजेता स्थान प्राप्त किए है।

रामपुरी गोस्वामी महासचिव, छत्तीसगढ़ राज्य ताइक्वांडो संघ मैं इस आयोजन के बारे में बताया कि प्रतियोगिता का स्तर राष्ट्रीय स्तर के बराबर आयोजित थी। क्योंकि राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण सेंसर के माध्यम से प्रतियोगिता का आयोजन होता है ।इसी दृष्टिगत को मद्देनजर रखते हुए विगत 4 सालों से छत्तीसगढ़ राज्य ताइक्वांडो संघ द्वारा सेंसर उपकरण से ही राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिससे खिलाड़ियों का परफारमेंस में वृद्धि होती नजर आ रही है।

उपरोक्त प्रतियोगिता का आयोजन एस ई सी एल बिलासपुर एवम छत्तीसगढ़ राज्य ताइक्वांडो संघ बिलासपुर के सयुक्त तत्वाधान में आयोजित की गई है।प्रतियोगिता में डा सी वी रमन युनिवर्सिटी कोटा का भी विषेश सहयोग प्राप्त हुआ है। इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ राज्य ताइक्वांडो संघ के टेकनिकल कमेटी, रैफरी बोर्ड के सभी सदस्यों का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।

Back to top button

you're currently offline