Raigarh News

41 ग्राम पंचायतों को जोड़कर बना कापू तहसील! सीएम ने किया वर्चुअल शुभारंभ

मुख्यमंत्री ने नवीन तहसील कापू का किया वर्चुअल शुभारंभ
शासन द्वारा प्रशासनिक विकेन्द्रीकरण से जनसामान्य को मिलेगा प्रत्यक्ष लाभ

रायगढ़। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिले में प्रशासनिक इकाईयों के सुदृढ़ीकरण एवं चहुमुंखी विकास के लिए पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की जयंती सद्भावना दिवस के अवसर पर वीडियो कान्फ्रेेसिंग के माध्यम से नवीन तहसील कापू का शुभारंभ किया।

12
कार्यक्रम का दृश्य

वर्चुअल उद्घाटन कार्यक्रम में धरमजयगढ़ विधायक लालजीत सिंह राठिया ने कहा कि कापू के नई तहसील बनने से यहां के लोगों को राजस्व संबंधी तथा अन्य कार्यों के लिए सुविधा मिलेगी एवं आसानी से कार्य होंगे। शासन द्वारा प्रशासनिक विकेन्द्रीकरण किए जाने का प्रत्यक्ष लाभ जनसामान्य को मिलेगा।

नवीन तहसील कापू की भौगोलिक सीमाएं उत्तर एवं पश्चिम में तहसील मैनपाट, जिला सरगुजा, दक्षिण में तहसील धरमजयगढ़, जिला रायगढ़ पूर्व में तहसील पत्थलगांव, जिला-जशपुर की सीमा से लगी हुई है। गठित नवीन तहसील कापू में कुल ग्रामों की संख्या 60 है। जिसमें ग्राम पंचायत 41, जिसका क्षेत्रफल 326.48 वर्ग किलोमीटर है। कुल पटवारी हल्का नम्बर 20 है। प्रस्तावित तहसील की कुल जनसंख्या प्रतिशत 62548 है।

Back to top button

you're currently offline