रायगढ़: बायंग चौक फिर खून से लाल! फिर एक तेज सवार पिकअप ने बाइक सवारों को मारी ठोकर.. एक की मौत एक गंभीर.. देखे CCTV फुटेज
रायगढ़। मंगलवार रात 7:45 बजे में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और एक गंभीर रूप से घायल है। जिसे इलाज के लिए रायगढ़ मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। घटना रायगढ़ खरसिया हाईवे पर स्थित बायंग चौक, चपले की है। यहां एक तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक में जा रहे दो युवकों को उड़ा कर मौके से फरार हो गया है।

घटना के संबंध में पुलिस के पास सीसीटीवी फुटेज है। जिसके आधार पर पुलिस फरार पिकअप की तलाश कर रही है। दोनों बाइक सवार ग्राम चपले के रहने वाले थे। मंगलवार 7:45 बजे के करीब बाइक से दोनों जा रहे थे। तभी तेज रफ्तार पिकअप उन्हें जोरदार टक्कर मार कर मौके से बाहर फरार हो गया आसपास के लोगों द्वारा इलाज के लिए नजदीक के सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया। नेतराम राठिया आत्मज सीताराम (28 वर्ष) की मौत हो गई और सरजू पटेल पिता दामोदर (40 साल) की गंभीर स्थिति को देखते हुए रायगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
पुलिस ने इस मामले में अज्ञात वाहन के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 ए के तहत मामला दर्ज किया है। आसपास के लोगों से पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पिकअप की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
शनिवार को भी हुई थी ऐसी घटना
इसी क्षेत्र में शनिवार को भी एक पिक अपने बाइक सवार पिता-पुत्र को ठोकर मार दी थी। जिसमें पास के गांव के रहने वाले 55 वर्षीय सुंदरलाल पटेल की मौके पर मौत हो गई थी। गुस्साई भीड़ ने चक्का जाम भी किया था। लोगो समझाने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ेगी