रायगढ़: जलती कार में मिला नर कंकाल! बरौद एसईसीएल सुपरवाइजर के रूप में हुई पहचान! पत्नी को छोड़कर जा रहा था वापस..

रायगढ़। छत्तीसगढ़ का शिमला कहे जाने वाले मैनपाट में रायगढ़ जिले के कापु थाना क्षेत्र के निवासी एक एसईसीएल कर्मी का नर कंकाल एक जलती हुई गाड़ी में मिला है। मैनपाट के तराई क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक कार से धुआं निकलता देख लोगों की भीड़ जुटी, तो गाड़ी के अंदर का दृश्य देख लोगों के होश उड़ गए। लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस को कार में एक नर कंकाल मिला है।

जलती कार में मिला नर कंकाल
मैनपाट के सड़क पर की एक जलती हुई कार में लोगों ने देखा कि एक नर कंकाल है। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस की फोरेंसिक टीम ने जांच शुरू की। जांच के बाद कार के इंजन और चेचिस नंबर के आधार पर पुलिस ने कार मालिक के परिजनों से बात की तो वे मौके पर पहुंचे। परिजनों ने नर कंकाल की पहचान हाथ के कड़े और पहनी हुई अंगूठी से की। मृतक बरौद रायगढ़ निवासी सालिक राम भगत (55) था। जो एसईसीएल में सुपरवाइजर के पद पर था।
पत्नी को छोड़कर घर लौट रहा था सालिकराम
कापू थाना प्रभारी बीएस पैकरा ने बताया कि पुलिस ने SECL कर्मचारी सालिक राम की पहचान के बाद मर्ग कायम कर जांच शुरू की है। परिजनों से पूछताछ करने पर पता चला कि मृतक अपनी पत्नी को पत्नी को लेकर सीतापुर के पास ग्राम सूर आया था। सीतापुर छोड़कर घर वापस लौट रहा था। कापू में उसकी कृषि भूमि है। गुरूवार को धान बेचने के लिए उसे टोकन मिला था। लेकिन वह मैनपाट कैसे पहुंच गया.. यह बात किसी के समझ से बाहर है।

जलती कार में नर कंकाल देख हैरान रह गए लोग
दरअसल सुनसान पर्यटन स्थल में सड़क पर मेहता प्वाइंट से होकर कापू जाने वाले रोड पर जब लोगों ने देखा कि एक कार लगभग पृरी तरह जल चुकी है लेकिन फिर भी हल्का हल्का धुआं निकल रहा था। लावारिस देखकर लोगों ने कार के अंदर देखा तो हर कंकाल था। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मैनपाट थाना प्रभारी विजय प्रताप और रायगढ़ के कापू थाना प्रभारी बीएस पैकरा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस की सूचना पर अंबिकापुर से फारेंसिक एक्सपर्ट कुलदीप कुजुर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
कार में नर कंकाल, पुलिस के लिए बनी पहेली
मृतक सीतापुर से मैनपाट कैसे पहुंच गया यह परिजनों को समझ नहीं आ रहा। इसके अलावा कार की पिछली सीट पर शव मिलना। किसी बड़ी घटना की ओर इशारा करता है। फिलहाल पुलिस कॉल रिकॉर्ड और सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही रही है। वहीं सरगुजा पुलिस प्रथम दृष्टया कर्मचारी की हत्या या फिर साजिश के तहत जानलेवा हमला करने के बाद कार में आग लगाए जाने की संभावना जता रही है।