रायगढ़: नाबालिग बेटी ने शराबी पिता को दिया मृत्यु दंड! शराबी पति के हाथों माँ को पिटता देखकर बचाने गई और…

रायगढ़ जिले की लैलूंगा थाना पुलिस ने एक नाबालिग लड़की और उसकी मां को हत्या के और सबूत मिटाने के जुर्म में गिरफ्तार किया है। लड़की पर उसकी पिता का हत्या का आरोप है। बताया जा रहा है कि अपनी मां को उसके शराबी पति से पिटता हुआ देखकर लड़की ने अपने शराबी पिता को डंडे से मारा और उसकी मौत हो गई।
इस मामले में पुलिस ने बताया कि 26 जनवरी को रायगढ़ जिले के उड़ीसा प्रांत से लगे सरहदी गांव में पुलिस को 45 साल के एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत की सूचना मिली। लैलूंगा थाना प्रभारी नारायण सिंह मरकाम वहां पहुँचे तो मृतक के छोटे भाई ने बताया कि बहुत ज्यादा शराब पीकर गिरने से उसके भाई की 25 जनवरी की शाम को मौत हो गई थी। शव का मुआयना करने के बाद पुलिस को हत्या का शक हुआ। लाश पर लगे चोट के निशान किसी ठोस चीज से मारने जैसे थे।
पुलिस ने इस बारे में मृतक की पत्नी की पत्नी से पूछताछ की। मृतक की पत्नी ने सच बताते हुए कहा कि 25 जनवरी की शाम को उसके पति ने बहुत ज्यादा शराब पी रखी थी। दोनों के बीच झगड़ा हुआ। उसके पति ने उसे पीटना शुरू किया। उसे देख कर उसकी बेटी उसे बचाने के लिए आई। पिता उसे भी मारने के लिए दौड़ा। लड़की ने पास पड़े हुए लकड़ी के डंडे से अपने पिता की कनपटी पर मारा। जिसके कारण वह बेहोश होकर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने इस मामले में जांच अधिकारी द्वारा घटना में प्रयुक्त डंडा जप्त कर मर्ग जांच से आरोपी महिला और नाबालिग बालिका पर धारा 302, 201, 34 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर सक्षम न्यायालय न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है