प्रॉपर्टी के लिए हुई हत्या! पुलिस ने किया चाचा को गिरफ्तार.. प्लास्टिक की रस्सी से किया था मर्डर! जानिए पूरा मामला

रायगढ़। प्रॉपर्टी बंटवारे के विवाद को लेकर चाचा ने अपने भतीजे की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पहले अपने भतीजे पर लकड़ी से वार किया और उसके पास जाने के बाद प्लास्टिक की रस्सी से उसके गला घोट कर हत्या कर दी। घटना रायगढ़ जिले के रैरूमाखुर्द पुलिस चौकी के अंतर्गत सुगापारा की है।

पूरे मामले पर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सुगापारा में 20 जनवरी को गांव के सामारू मांझी (55 साल) ने जमीन बटवारा के विवाद पर अपने भतीजे सबल साय मांझी (35 साल) को लकड़ी का फाड़ी (लकड़ी का टुकड़ा) से के बाद प्लासि्टक रस्सी से गला घोंट कर दिया था। 22 जनवरी की रात चौकी प्रभारी रैरूमाखुर्द सहायक उप निरीक्षक अमृत मिंज को ग्राम रैरूमाखुर्द सुगापारा में हत्या की सूचना मिली। चौकी प्रभारी अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। मामले में रैरूमा पुलिस हत्या का अपराध दर्ज कर आरोपी को आज गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस जब वहां पहुंची तो देखा कि सबल साय मांझी (35 साल) का शव पड़ा हुआ था। मृतक की माँ रूगबुगी बाई ने बताया कि पति के मृत्यु होने के बाद अपने बेटे सबल साय मांझी, बहु और अपने दो नाती के साथ रहती है । 20 जनवरी के सबुह ग्राम तिलडेगा गई थी । घर में बेटा, बहु एवं दोनों नाती लोग थे। 22 जनवरी के करीब 2.00 बजे मोबाइल में सूचना मिली कि उनका लडका सबल साय माझी को उसका चाचा समारू मांझी के द्वारा जमीन बंटवारा की बात को लेकर लकडी के फाडी से मारपीट कर हत्या कर दिया है। तब गांव आकर देखा तो घर आंगन दरवाजा के पास खुन गिरा पडा था तथा घर अंदर उनका बेटा सबल साय मांझी मृत हालत में बरामदा में पडा हुआ था।
गिरफ्तारी
आज फरार आरोपी की पतासाजी में सुगापारा पुलिस टीम दबिश दी आरोपी समारू मांझी S/o स्व. पचासु मांझी उम्र 55 साल ग्राम रैरूमाखुर्द सुगापारा घर में छिपा हुआ था, जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ में जमीन विवाद पर अपने भतीजे सबल साय को लकड़ी के फाड़ी से मारना जिससे सबल मूर्छित होने पर उसका प्लास्टिक की रस्सी से गला घोंटकर हत्या करना बताया।

आरोपी के मेमोरंडम पर घटना में प्रयुक्त लकड़ी का फाड़ी, प्लास्टिक रस्सी और घटना समय पहने आरोपी के कपड़े बरामद किया गया है , जिसे चौकी प्रभारी रैरूमाखुर्द द्वारा विधिवत गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर आरोपी पतासाजी, गिरफ्तार में चौकी प्रभारी अमृत मिंज, प्रधान आरक्षक अनूप तिग्गा, आरक्षक अलेखसियुस एक्का, हेमलाल बरेठ की अहम भूमिका रही है।