Raigarh News

18वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धापूर्वक याद किए गए ओमप्रकाश जिंदल! पूरे दिन संयंत्र, आसपास के गांवों और शहर में हुए अनेक कार्यक्रम

रायगढ़. जिंदल समूह के संस्थापक और भारतीय उद्यमिता की धाक पूरी दुनिया में जमाने वाले ओमप्रकाश जिंदल की 18वीं पुण्यतिथि पर जेएसपी परिवार ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। जिंदल लेडिज क्लब की अध्यक्षा श्रीमती अनंदिता बंद्योपाध्याय एवं वरिष्ठ अधिकारीयों द्वारा बाबूजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ कार्यक्रमों की शुरूआत हुई। फिर पूरे दिन श्रीमद्भगवत गीता का पाठ चलता रहा। इसके अलावा फोर्टिस-ओपी जिंदल अस्पताल, आशा-द होप, ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी, ओपी जिंदल कम्यूनिटी कॉलेज एवं स्टील स्ट्रक्चरल डिवीज़न पूंजीपथरा में भी श्रद्धांजलि दी गई। जेएसपी फाउंडेशन की टीम द्वारा शहर एवं आसपास के गांवों में विविध कार्यक्रम  गए।

wp 1680273307710
18वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धापूर्वक याद किए गए ओमप्रकाश जिंदल


31 मार्च को जिंदल समूह के संस्थापक ओपी जिंदल की 18वीं पुण्यतिथि मनाई गई। संपूर्ण जिंदल उद्योग समूह के साथ रायगढ़ में भी इस अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। सुबह 8 बजे जेएसपी परिसर में सेंट्रल बेरियर के पास स्थित श्री जिंदल की प्रतिमा पर जिंदल लेडिज क्लब की अध्यक्षा श्रीमती अनिंदिता बंद्योपाध्याय, सत्येंद्र सिंह, गेरार्ड रॉड्रिक्स, अमित खोखर सहित अधिकारीयों ने माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। फिर सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर परिक्रमा की। इसके बाद परिसर स्थित मंदिर में श्रीमद्भगवत गीता का पाठ शुरू हुआ। यह पाठ देर शाम तक चलता रहा। इस दौरान जेएसपी के सभी विभागों के प्रमुख तथा अधिकारी-कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

wp 1680273307723
18वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धापूर्वक याद किए गए ओमप्रकाश जिंदल


सीएसआर विभाग द्वारा भी पूरे दिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। आशा-द होप में सर्वधर्म प्रार्थना सभा हुई। इसमें जिंदल लेडिज क्लब की अध्यक्षा श्रीमती बंद्योपाध्याय व अन्य वक्ताओं ने बाबूजी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सभी उपस्थितों को उनके बताए हुए रास्ते पर चलते हुए जीवन में प्रगति के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा संचार वृद्धाश्रम, कौहाकुंडा वृद्धाश्रम, बूढीमाई आश्रम, नीलांचल, उम्मीद, चक्रधर बाल सदन, घरौंदा सहित कई अन्य संस्थाओं में विविध कार्यक्रम रखे गए। वृद्धाश्रम में गर्मी को देखते हुए बुजुर्गों की सुवुधा के लिए 5 कूलर भी प्रदान किये गए। इस दौरान जिंदल लेडिज क्लब की श्रीमती सुमन चौहान, श्रीमती अर्चना त्रिवेदी, श्रीमती हेमा , श्रीमती चित्रा, श्रीमती दीपिका, श्रीमती शशि, श्रीमती आरती, श्रीमती निशा, श्रीमती प्रियंका, श्रीमती पूना, श्रीमती सीमा कुमार, श्रीमती कुलदीप शर्मा, श्रीमती वैशाली, श्रीमती अंजू, श्रीमती रजनी, श्रीमती कोमल मलानी, श्रीमती मंजू सिंह, श्रीमती श्रद्धा, श्रीमती मोना, श्रीमती गीता सिंह, श्रीमती दीपाली, श्रीमती नीतू, श्रीमती निशा तिवारी, श्रीमती संगीता चौहान, श्रीमती मोनिका पांडेय, श्रीमती नेहा, श्रीमती अलका गर्ग, श्रीमती मीता रघुवंशी, श्रीमती बिंदु, श्रीमती अनीता पसायत, श्रीमती रीता यादव, श्रीमती नीरू सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहीं। सीएसआर टीम ने संचार वृद्धाश्रम में सूखा राशन का वितरण किया। जिंदलगढ़ स्थित संजीवनी उद्यान में बाबूजी की स्मृति में पौधरोपण किया गया ।

wp 1680273307750
18वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धापूर्वक याद किए गए ओमप्रकाश जिंदल

कम्युनिटी कॉलेज में सुन्दरकाण्ड का आयोजन
ओपी जिंदल कम्यूनिटी कॉलेज, पूंजीपथरा में भी श्री जिंदल को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान स्टाफ एवं प्रशिक्षार्थियों ने श्री जिंदल को पुष्पांजलि अर्पित की।

wp 1680273307628
18वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धापूर्वक याद किए गए ओमप्रकाश जिंदल


यहाँ बाबूजी के जीवनकाल को चलचित्र के माध्यम से सभी विद्यार्थियों को दिखाया गया। उप प्रधानाचार्य संबित साहू ने उद्योग जगत में कुशल कामगारों की आवश्यकता हेतु उनकी सोच एवं प्रयासों को याद किया। श्रीमती प्रज्ञा पांडे ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर परिसर में सुंदरकांड का आयोजन भी किया गया।

wp 1680273307770
18वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धापूर्वक याद किए गए ओमप्रकाश जिंदल

पूंजीपथरा में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर
बाबूजी की पुण्यतिथि के अवसर पर पूंजीपथरा स्थित स्टील स्ट्रक्चरल डिवीजन में यूनिट हेड कौशल शर्मा ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर मेडिकल एड पोस्ट पूंजीपथरा में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यहां मरीजों को निशुल्क दवाएं भी उपलब्ध कराई गईं।

wp 1680273307646
18वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धापूर्वक याद किए गए ओमप्रकाश जिंदल

Related Articles

Back to top button

you're currently offline