Raigarh News

ओ पी जिंदल स्कूल नलवा के टीचर पर लगा बलात्कार का संगीन आरोप…! गया जेल! प्रिंसिपल के खिलाफ भी दर्ज है एफआईआर…!

रायगढ़। शिक्षा के मंदिर में पूजनीय स्थान प्राप्त गुरु की गरिमा को तार तार करने वाली बेहद शर्मनाक खबर प्रकाश में आ रही है। चक्रधर नगर थाने में दर्ज एफ आई आर क्रमांक 0484/23 के मुताबिक चक्रधर नगर थाना अंतर्गत एक महिला ने ओ पी जिंदल स्कूल नलवा के शिक्षक के ऊपर बलात्कार का आरोप लगाया है। भादवि की धारा 376 एवं 506 बी के तहत गत शनिवार को मामला दर्ज कर लिया जाकर आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वेद प्रकाश आदित्य नलवा स्टील एंड पावर लिमिटेड तराईमल ओपी जिंदल स्कूल जिंदल स्कूल में संगीत सिखाया करता था, तथा स्कूल के अलावा वह व्यक्तिगत तौर पर भी संगीत सिखाने का कार्य करता था। पीड़ित युवती अपने पति से अलग रहती थी। 2020 में पीड़िता से संपर्क भी उसे और उसकी बेटी को संगीत सिखाने के दौरान ही हुआ था।

“पीड़िता की रिपोर्ट पर चक्रधर नगर पुलिस द्वारा आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर रिमांड में जेल भेज दिया गया है एवं विवेचना जारी है।”

प्रशांत राव थाना प्रभारी चक्रधर नगर

आपको बता दें कि ओ पी जिंदल स्कूल नलवा की प्राचार्या अलका गोडबोले पति स्वर्गीय विवेक गोडबोले ऊपर भी एक बच्ची के साथ प्रताड़ना का आरोप है। जिसमें धारा 325, 75 के तहत थाना पूंजीपथरा में सन 2021 में अपराध दर्ज हुआ था। इस मामले दबाने में भी काफी रसूख का इस्तेमाल हुआ था। मामला दर्ज करवाने के लिए पीड़ित को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। मामला महिला एवं बाल आयोग के पास जाने के बाद थाने में एफआईआर दर्ज हुआ था। वर्तमान में यह मामला सक्षम न्यायालय में विचाराधीन है।

ऐसे में जब इस स्कूल के प्रिंसिपल पर प्रताड़ना और संगीत शिक्षक पर बलात्कार का आरोप है, तो विद्या के इस मंदिर में शिष्यों के लिए गुरु कितने वन्दनीय रहेंगे.. और संस्कारी होंगे? यह विचारणीय प्रश्न है??

Join WhatsApp Group
Back to top button

you're currently offline