Raigarh News

चपले में दर्दनाक सड़क हादसा! बाइक सवार पिता-पुत्र को बेलगाम पिकअप ने ठोका! पिता की मौके पर ही मौत.. चक्का जाम.. पहुंची पुलिस!

रायगढ़। जिले के खरसिया ब्लॉक से दर्दनाक हादसे की खबर निकल कर आ रही है। शनिवार शाम करीब 5 बजे के आसपास सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना चपले की बताई जा रही है।

wp 1688221958262
मृतक

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शाम करीब 5:00 बजे के करीब रायगढ़-खरसिया नेशनल हाईवे स्थित ग्राम चपले, कमल आटो के पास एक तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार पिता-पुत्र को एक को ठोकर मार दी। जिसे बुजुर्ग पिता की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक पिता का नाम सुंदरलाल पटेल निवासी ग्राम सेंद्रापाली, खरसिया बताया जा रहा है।

wp 1688221972071
घटना के बाद चक्काजाम और पुलिस

इस घटना में हुए बुजुर्ग की मौत से आसपास के लोग काफी आक्रोश में आ गए और चक्का जाम कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची है। खबर लिखे जाने तक सूचना के अनुसार पुलिस लोगो को शांत करने का प्रयास कर रही है।

Back to top button

you're currently offline