ट्रांसपोर्ट बिजनेस में लगी चोरी की गाड़ियों पर पुलिस की नजर! एक ही नंबर प्लेट के दो ट्रेलर पकड़ाई.. ड्राइवर मैकेनिक और मालिक गिरफ्तार..

रायगढ़। एक औद्योगिक क्षेत्र है। ऐसे में यहां पर भारी वाहनों की काफी डिमांड है। कुछ गाड़ियां चोरी होती है और चोरी की कुछ गाड़ियां यहां खफाई भी जाती हैं। रायगढ़ एसपी सदानंद कुमार भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी थानों को ऐसी चोरियों को रोकने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं। मुखबिर लगाकर ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े लोगों पर नजर बनाए रखने के लिए भी कहा गया है। इसी दौरान रायगढ़ पुलिस को एक सफलता हाथ लगी है। उन्होंने एक ही नंबर प्लेट की लगी दो ट्रेलर को जब्त किया है और इसमें संलिप्त ट्रांसपोर्टर मैकेनिक और ड्राइवर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के मुताबिक 19 मार्च को कोतरारोड़ पेट्रोलिंग के स्टाफ राधे किशन गैरेज गोरखा में एक खडी ट्रेलर वाहन के ट्राली पीछे में नंबर प्लेट पर सीजी 13 एलए 6555 लिखा हुआ देखे। जिसके सामने बम्फर में प्लेट नही लगा है । उसी के बगल में खड़ी दूसरे ट्रेलर वाहन के सामने बम्फर पर सीजी 13 एलए 6555 लिखा हुआ है । एक ट्रेलर का इंजन और चेचिस नंबर रजिस्ट्रेशन क्रमांक सीजी 13 एलए 6555 से मिलान हुआ तथा एक वाहन का इंजन और चेचिस अस्पष्ट है। मौके पर मौजूद वाहन चालक राम कुमार दहायत, नंबर प्लेट बदली करने वाले गैरेज में उपस्थित मिस्त्री राधाकृष्ण धाकड से पूछताछ करने पर कोई दस्तावेज व जानकारी प्रस्तुत नहीं किये।
आरोपियों के द्वारा अन्य व्यक्तियों से मिलकर दो ट्रेलर वाहनों में एक ही नंबर प्लेट लगाकर असली के रूप मे उपयोग में लाने के लिए छल के प्रयोजन से कपटपूर्वक कूट रचना कारित करना पाये जाने से आरोपियों पर अप.क्र. 168/2023 धारा 420,468,471,34 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर सायबर सेल और कोतरारोड़ पुलिस द्वारा वाहन मालिक, वाहन मिस्त्री और वाहन चालक को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी वाहन चालक से राधाकृष्ण गैराज में खड़ी 14 चक्का ट्रेलर वाहन सीजी 13 एलए 6555 मय ट्राली एवं मिस्त्री राधाकृष्ण धाकड से बिना ट्राली ट्रेलर वाहन 06 चक्का सीजी 13 एलए 6555 जप्त किया गया है। कोतरारोड़ पुलिस और सायबर सेल की टीम चोरी वाहनों के भी इस प्रकार के उपयोग में लाये जाने की ओर जांच विवेचना किया जा रहा है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के दिशा-निर्देशन एवं एडिशनल एसपी संजय महादेवा, डीएसपी(IUCAW) निकिता तिवारी के मार्गदर्शन पर धोखाधड़ी का पर्दाफाश करने में थाना प्रभारी कोतरारोड़ उप निरीक्षक गिरधारी साव, सहायक उप निरीक्षक राजेन्द्र राठौर के साथ कोतरारोड़ एवं साइबर सेल की अहम भूमिका रही है ।
गिरफ्तार आरोपी
(1) राधाकृष्ण धाकड़ पिता मदनलाल धाकड़ उम्र 34 साल निवासी माताजी खेड़ा थाना शाहपुरा जिला भीलवाड़ा (राजस्थान) हाल मुकाम गोरखा थाना कोतरारोड जिला रायगढ़ छत्तीसगढ़
(2) राजकुमार दहायत पिता गंगाराम उम्र 34 साल निवासी नारायणपुर थाना रामनगर जिला सतना (मध्य प्रदेश) हाल मुकाम गोरखा थाना कोतरारोड जिला रायगढ़
(3) रमेश बिश्नोई पिता स्वर्गीय प्रेम चंद बिश्नोई उम्र 40 साल निवासी तलवंडी बादशाहपुर थाना हिसार जिला हिसार (हरियाणा) हाल मुकाम कृष्णा विहार कॉलोनी थाना कोतरारोड जिला रायगढ़ छत्तीसगढ़