Raigarh News
सत्तीगुड़ी चौक में सरेआम फाइटिंग के बाद किडनैपिंग! वीडियो वायरल.. देखे वीडियो

रायगढ़। शनिवार रात को जिले की कोतवाली थाना से लगभग 200 मीटर की दूरी पर स्थित सत्तीगुड़ी चौक पर कल भयानक नजारा देखने को मिला। जहां आधा दर्जन से अधिक लड़के एक युवक को बुरी तरह से पीट रहे थे। इतना ही नहीं उसे युवक को दम भर पीटने के बाद उन्होंने उसे अपनी बाइक में उठाकर कोतरा रोड की तरफ ले गए। घटना शनिवार रात 8:00 बजे की है। बताया जा रहा है कि गणेश विसर्जन के के दौरान यह घटना हुई है।
इस घटना को लेकर सोशल मीडिया में इसका वीडियो भी वायरल हुआ है। इसके साथ ही सुरक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस की भी काफी किरकिरी भी हुई है। लोगो इस घटना पर जमकर अपनी भड़ास भी निकाली है।

