रायगढ़: चाकूबाज की गिरफ्तारी को लेकर बैकुंठपुर मोहल्ले वासियों ने पुलिस अधीक्षक के नाम सौंपा ज्ञापन…

रायगढ़ : कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आज बैकुंठपुर मोहल्ले के 30-40 महिला और पुरुषों ने कैलाश नाथ काटजू स्कूल रामभाटा में घुसकर चाकू से हमला करने वाला आरोपी सुमित स्वर्णकार के खिलाफ लिखित आवेदन में बताया कि आंवला नवमी के दिन राममंदिर बैकुंठपुर के पास स्थित शिव मंदिर में आंवला नवमी का प्रसाद वितरण किया जा रहा था। इस दौरान उक्त स्थल पर जमानत पर छूटकर आए सुमित स्वर्णकार द्वारा गाली-गलौज किया जा रहा था, तब संजय तिवारी पिता जगदीश प्रसाद तिवारी ने मना किया तो उसके दाएं आंख के नीचे चाकू से हमला कर दिया और यह धमकी भी दिया कि मोहल्ले के तीन, चार लड़कों को चाकू से मारूंगा।

इस प्रकार धमकी से बैकुंठपुर मोहल्ले वासी काफी भयभीत हैं और अपने बच्चे को सुरक्षित रखने के लिए चिंतित हैं। इसको लेकर उन्होंने जिला पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाते हुए कहा कि यदि उक्त सुमित स्वर्णकार को तत्काल गिरफ्तारी नहीं किया जाता तो, कभी भी गंभीर घटना घटित हो सकती है।

सूत्रों की माने तो सुमित स्वर्णकार के साथी साईं और लाला उसका साथ देते हैं और सुमित की नानी लाली यादव भी धमकी देती है कि मेरे नाती को कोई कुछ करेगा तो उसे भी मेरा नाती से मरवा दूंगी। उपरोक्त विषय को लेकर समस्त मोहल्ले वासियों ने रायगढ़ पुलिस अधीक्षक एवं कलेक्टर महोदय के नाम ज्ञापन सौंपकर सुमित स्वर्णकार की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।

जिससे कि कभी भी किसी अनहोनी घटना होने से मोहल्ले वासियों को सुरक्षा प्रदान की जा सके। उक्त ज्ञापन सौंपने आज मोहल्ले के निवासी शंकरलाल दुबे, नीरज दीक्षित, दिलीप दुबे, सुमित दुबे, कमल मरार, रामकुमार यादव, सुरेश बरेट, पंकज दुबे, आनंद शर्मा, विकास साहू, विजय यादव, गजानन प्रधान, प्रदीप मिश्रा, मनबोध, दिनेश यादव, विनोद सिंह, रामकुमार, अंजनी दुबे, रवि राठौर, राघवेंद्र ठाकुर, शिव शंकर शर्मा सहित बैकुंठपुर निवासियों ने ज्ञापन दिया।