Raigarh News

रायगढ़ ब्रेकिंग: लाल साड़ी और लाल ब्लाउज में शहर से मजह 14 किलोमीटर दूर जंगल में मिली एक गर्भवती की लाश..! 6 से 7 दिन पुरानी.. अब तक कोई सुराग नही..

रायगढ़। रायगढ़ शहरी क्षेत्र से मात्र 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित तराईमाल क्षेत्र से एक सनसनीखेज खबर निकल कर आ रही है। यहां जंगल में एक महिला की लाश पाई गई है। महिला गर्भवती थी। उसकी लाश करीब 6 से 7 दिन पुरानी बताई जा रही है। मामला पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत है। पूंजीपथरा पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर पंचनामा की कार्यवाही कर पूरे मामले को विवेचना में लिया गया है।

फिलहाल महिला की लाश इतनी बुरी तरीके से सड़ी हुई है कि उसे पहचान पाना मुश्किल है। इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब 6 जनवरी को दोपहर करीब 12:00 बजे के आसपास तराई माल के गोरगामुड़ा के जंगलों में लकड़ी बनने के लिए कुछ ग्रामीण गए हुए थे। उन्हें लाश के सड़ने की बड़ी तेज बदबू आ रही थी। उस ओर उन्होंने जाकर देखा तो लाल साड़ी और लाल ब्लाउज में एक महिला लाश पड़ी थी। देखने में महिला गर्भवती लग रही थी। लाश का सड़ना शुरु हो चुका था। आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा की कार्यवाही शुरू की महिला के सैनाथ करने के लिए आसपास के क्षेत्र में पतासाजी की गई मगर उसकी कोई जानकारी हाथ नहीं लगी है।

wp 1673087446970
जंगल में मिली लाश

मौके पर और घटनास्थल को देखते हुए हत्या की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पूंजीपथरा पुलिस ने मामले को जांच में लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद काफी कुछ स्पष्ट होने की उम्मीद है।

Back to top button

you're currently offline