Raigarh News

रायगढ़: सोशल मीडिया पर चाईल्ड पोर्नोग्राफी अपलोड़ करने वाला आरोपी चक्रधरनगर से गिरफ्तार! NCRB दिल्ली से मिली थी टिप

  • सोशल मीडिया पर चाईल्ड पोर्नोग्राफी अपलोड़ करने वाला आरोपी चक्रधरनगर से गिरफ्तार
  • एनसीआरबी नई दिल्ली से प्राप्त होने वाले सायबर टीप लाइन पर चक्रधरनगर पुलिस ने की कार्रवाई….

रायगढ़। चक्रधरनगर पुलिस द्वारा छोटे अतरमुड़ा क्षेत्र में रहने वाले राकेश शर्मा पिता दयानंद शर्मा उम्र 32 साल को सोशल मीडिया साइट पर चाईल्ड पोर्न अपलोड करने के अपराध में धारा 67 (B) IT Act के तहत पंजीबद्ध अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) द्वारा लगातार सोशल साइट पर अश्लील विडियो शेयर करने वालों को चिन्हांकित कर वायरल किये गये मोबाइल धारकों पर संबंधित थानों के माध्यम से कार्रवाई कराया जा रहा है।

2 फरवरी को NCRB की सायबर टीप लाइन पुलिस अधीक्षक जिला दुर्ग से थाना प्रभारी चक्रधरनगर को मिली। टीपलाइन के अनुसार मोबाइल नंबर 706707XXXX के धारक राकेश शर्मा निवासी छोटे अतरमुडा रायगढ के द्वारा दिनांक 22 नवंबर 2021 को चाईल्ड पोर्न विडियो सोशल मिडिया में अपलोड किया गया था। जो धारा 67 (ख) आईटी एक्ट का अपराध घटित करना पाया गया है।

img 20230203 wa00125328908451617988245
हिरासत में आरोपी

थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे के हमराह थाना प्रभारी चक्रधरनगर उप निरीक्षक नंदलाल पैकरा एवं आरक्षक श्वेत बारीक द्वारा आरोपी राकेश शर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया, आरोपी से विडियो अपलोड में प्रयुक्त सैमसंग का टच स्क्रीन मोबाइल जप्त कर आरोपी को आईटी एक्ट के उपरोक्त अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।

Back to top button

you're currently offline