Raigarh News

रायगढ़: चपले सड़क हादसे के बाद ग्रामीणों ने आज सुबह फिर किया चक्का जाम! समझाइस में जुटी पुलिस..

रायगढ़। शनिवार शाम को खरसिया के चपले बायग चौक के पास एक सड़क दुर्घटना में एक बुजुर्ग किसान की मौत हो गई थी। हुजूर के मौत से नाराज लोगों ने आज एक बार फिर से हाईवे पर चक्का जाम कर दिया। जिसके कारण गाड़ियों की लंबी कतारें दोनों को लग गई है। पुलिस मौके पर लोगों को समझाने की कोशिश कर रही है।

wp 1688221958262
बीती शाम सड़क हादसे में मारा गया बुजुर्ग

बीते शनिवार शाम को सुंदर लाल पटेल (55 वर्ष) अपने पुत्र के साथ बाइक में जा रहा था। उसी समय तेज रफ्तार पिकअप ने उसे ठोकर मारी। इसे करण बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई थी जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने चक्का जाम कर दिया था। पुलिस कार्रवाई के आश्वासन के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ। मगर दोपहर तक कोई भी कार्रवाई ना होने के कारण लोगों का गुस्सा सड़क पर दिखाई दिया और लोगों ने नेशनल हाईवे 49 की सड़क पर बैरिकेड लगाकर चक्का जाम कर दिया।

wp 1688283758522
बेरीकेट लगाकर किया चक्का जाम

ग्रामीणों का कहना है कि जिस वाहन से दुर्घटना हुई थी। उसकी जानकारी होने के बाद भी पुलिस ने अभी तक किसी प्रकार की कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है और ना ही पीड़ित परिवार को किसी प्रकार का कोई मुआवजा किया गया है। फिलहाल समझाइश का दौर जारी है।

अपडेट: मुआवजा राशि और कार्रवाई के आश्वासन के बाद आक्रोशित सिंह ने चक्का जाम हटा लिया है।

Back to top button

you're currently offline