Raigarh News

रायगढ़ ब्रेकिंग : अपेक्स बैंक की एलाट भूमि पर अवैध कब्जा के विरोध पर : एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

रायगढ़ : रायगढ़ जिले के खरसिया क्षेत्र में अपेक्स बैंक की एलाट भूमि पर अवैध कब्जा करने के विरोध पर एवं शासकीय भूमि को तत्काल खाली कराने के विषय में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करने की खबर सामने आ रही है। यह धरना प्रदर्शन में खरसिया के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे। यह धरना खरसिया के तहसील कार्यालय के सामने 26 दिसंबर को दोपहर 12:30 बजे किया जाएगा।

मिली जानकारी के अनुसार खरसिया में किसानों का बैंक अपेक्स बैंक की राज्य सरकार द्वारा की गई शासकीय अलॉट भूमि एमजी कॉलेज आदिवासी छात्रावास के बगल मे अवैध रूप से की गई कब्जे की जमीन पर शिकायत दर्ज करने के बाद भी शासन द्वारा बेजा कब्जा हटाने की कार्यवाही नही की गई है। कब्जाधारी ने पूर्ण रूप से एक दिन मे अपने आदमी लगा कर उक्त शासकीय भूमि पर पूरे रूप से कब्जा कर लिया है।

wp 1672023927979
रायगढ़ ब्रेकिंग : अपेक्स बैंक की एलाट भूमि पर अवैध कब्जा के विरोध पर : एक दिवसीय धरना प्रदर्शन 3

बताया जा रहा है कि शासकीय भूमि को 152 प्रतिशत की दर से अपने नाम पर किए जाने का षडयंत्र रचा जा रहा है, जो की खरसिया छेत्र के हजारों किसानों के साथ बड़ा धोखा है। उक्त भूमाफिया बेजाकब्जा धारी से शासकीय जमीन को खरसिया छेत्र के किसानों की हित के लिऐ अपेक्स बैंक हेतु उक्त शासकीय भूमि को तत्काल खाली कराने के लिए भारतीय जनता पार्टी कल खरसिया तहसील आफिस के सामने जिला प्रशासन को गहरी नींद से जगाने के लिऐ किसान हित में नगाड़ा बजाकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करने जा रही है।

अपेक्स बैंक की एलाट भूमि पर अवैध कब्जा के विरोध पर 26-12-2022 को दोपहर 12:30 बजे खरसिया के तहसील कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।

Back to top button

you're currently offline