जिंदल एयरपोर्ट प्रबंधक को रायगढ़ कलेक्टर का निर्देश; फ्लाइट से आने वाले अन्य राज्यों की यात्रियों के कांटेक्ट ट्रेसिंग, स्क्रीनिंग और टेस्टिंग की लिस्ट भेजें

- जिले में फ्लाईट के माध्यम से बाहर से आने वाले यात्रियों के स्वास्थ्य जांच परीक्षण एवं स्क्रीनिंग कराए जाने के निर्देश
रायगढ़, 28 दिसम्बर। कोरोना वायरस (कोविड) नये वेरिएंट बीएफ-7 संक्रमण के संभाव्य प्रसार के रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु भारत सरकार एवं राज्य शासन द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देश के परिपालन में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रानू साहू ने कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जिला-झारसुगुडा (ओडि़सा) तथा जिंदल एयरपोर्ट रायगढ़ के प्रबंधक को संक्रमण के रोकथाम एवं सुरक्षा के दृष्टिगत जिला रायगढ़ अंतर्गत फ्लाईट के माध्यम से विदेशों तथा अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों तथा जिला-झारसुगुड़ा (ओडि़सा) अंतर्गत फ्लाईट के माध्यम से अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों का कोविड स्क्रीनिंग एवं कांटेक्ट टे्रसिंग की व्यवस्था करते हुए उनका स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए उसकी सूची ईमेल आईडी के माध्यम कलेक्टर कार्यालय, रायगढ़ को उपलब्ध कराने हेतु कहा है।