Raigarh News

Raigarh Election: खरसिया से उमेश, महेश.. धर्मजयगढ़ से लालजीत और लैलूंगा से सुनीति ने जमा किया नामांकन! जोगी कांग्रेस, जोहर छत्तीसगढ, जीजीपी ने खरीदा फॉर्म.. रायगढ़ से कोई नहीं..


रायगढ़। विधानसभा आम निर्वाचन-2023 अंतर्गत आज 26 अक्टूबर को जिले की चार विधान सभाओं के लिए कुल 4 नामांकन पत्र जमा किए गए है। वहीं 6 प्रत्याशियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र भी लिए गए।

Raigarh Election: खरसिया से उमेश, महेश.. धर्मजयगढ़ से लालजीत और लैलूंगा से सुनीति ने जमा किया नामांकन! जोगी कांग्रेस, जोहर छत्तीसगढ, जीजीपी ने खरीदा फॉर्म.. रायगढ़ से कोई नहीं..
सुनीति राठिया नामांकन जमा करते हुए

    आज जिन 4 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन पत्र जमा किए गए है। इनमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-15 लैलूंगा से श्रीमती सुनीति राठिया (भारतीय जनता पार्टी), विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-18 खरसिया से श्री महेश राम साहू (भारतीय जनता पार्टी) एवं श्री उमेश पटेल (इंडियन नेशनल कांग्रेस) तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-19 धरमजयगढ़ से श्री लालजीत सिंह राठिया (इंडियन नेशनल कांग्रेस) द्वारा नामांकन पत्र जमा किए गए। रायगढ़ विधानसभा से किसी के द्वारा नामांकन जमा नहीं किया गया।

    Raigarh Election: खरसिया से उमेश, महेश.. धर्मजयगढ़ से लालजीत और लैलूंगा से सुनीति ने जमा किया नामांकन! जोगी कांग्रेस, जोहर छत्तीसगढ, जीजीपी ने खरीदा फॉर्म.. रायगढ़ से कोई नहीं..
    लालजीत सिंह राठिया नामांकन जमा करते हुए

    आज जिन 6 प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म खरीदे इनमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-15 लैलूंगा से एक अभ्यर्थी मनीषा प्रधान (छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जे) ने नामांकन फार्म लिया। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-16 रायगढ़ से एक अभ्यर्थी श्री सुनील मिंज (जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी) ने नामांकन फार्म खरीदा।

    Raigarh Election: खरसिया से उमेश, महेश.. धर्मजयगढ़ से लालजीत और लैलूंगा से सुनीति ने जमा किया नामांकन! जोगी कांग्रेस, जोहर छत्तीसगढ, जीजीपी ने खरीदा फॉर्म.. रायगढ़ से कोई नहीं..
    महेश साहू नामांकन जमा करते हुए

    विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-18 खरसिया से 2 अभ्यर्थी श्री गोवर्धन राठिया (निर्दलीय) एवं श्री कीर्ति कुमार राठिया (गोंडवाना गणतंत्र पार्टी) ने नाम निर्देशन पत्र लिया। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-19 धरमजयगढ़ से 2 अभ्यर्थियों श्री अनुप कुमार बरवा (बहुजन मुक्ति पार्टी)एवं श्री जोगेन्द्र एक्का (छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जे) ने नामांकन फार्म लिया। इस प्रकार 21 अक्टूबर से अब तक कुल 41 नाम निर्देशन पत्र लिए गए हैं और 5 नामांकन पत्र जमा किया गया है।

    Join WhatsApp Group
    Back to top button

    you're currently offline