Raigarh News

न्यू ईयर पार्टी में डॉक्टर पटेल पर फायरिंग होटल अलंकार में नहीं; बल्कि.. उनके घर मे हुई थी! खुद ही चलाई थी अपने हाथ में गोली और खुद ही की थी शिकायत..? जानिये क्यों..??

  • अलंकार होटल के किचन गार्डन पर कथित फायरिंग की खबर निकली झूठी
  • पुलिस की पड़ताल में शिकायतकर्ता के द्वारा स्वयं अपने घर पर अपने हाथ में फायर करने के मिले सबूत
  • एफआईआर कराने से पीछे हटे शिकायतकर्ता डॉक्टर

रायगढ़। कल 1 जनवरी 2023 के दरमियानी रात कोतरारोड़ में निवासरत रिटायर्ड डॉक्टर पी.के. पटेल (65 वर्ष) द्वारा जिला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दिया गया कि उस पर होटल अलंकार किचन गार्डन में न्यू ईयर पार्टी मना रहे किसी युवक द्वारा उनके हाथ पर फायर किया गया है। घटना की सूचना थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे को मिलते ही तत्काल अपने स्टाफ के साथ कोतरारोड़ बाईपास के अलंकार होटल पहुंचे। जहां शिकायतकर्ता डॉ पी. के. पटेल के मौजूदगी में पुलिस टीम द्वारा होटल में मौजूद लोगों से पूछताछ कर जांच पड़ताल किया गया।

image editor output image 983384228 1672661307999
कठिन घटनास्थल पर जांच करते कोतवाली टीआई शानिप रात्रे

डॉक्टर के घर में बुलेट के निशान

शिकायतकर्ता बताया कि उसका घर होटल की बाउंडरी से लगा हुआ है। रात्रि तेज आवाज में बज रहे डीजे को बंद कराने होटल गया था। इस दौरान किसी ने उस पर फायर किया जो उसके हाथ पर चोट आया है। इस मामले में पुलिस ने बताया कि डॉ. पटेल के बताए घटनास्थल पर किसी भी प्रकार के संघर्ष, फायरिंग अथवा खून(ब्लड) के निशान नहीं मिले। किंतु आहत के हाथ पर चोट का निशान और हाथ पर कार्बन के कण मौजूद थे। जिसे लेकर टी.आई. शनिप रात्रे डॉ. पी.के. पटेल से बारीकी से पूछताछ कर डॉक्टर पटेल के घर जाकर तस्दीक किया। डॉक्टर पटेल के घर कमरे के फर्श पर खून के महीन निशान था तथा फायरिंग से दीवार पर बुलेट (राउंड) के टकराने के निशान पाए गए।

IMG 20230102 WA0010
होटल अलंकार में जांच करती पुलिस

डॉक्टर ने खुद पर की थी फायरिंग

पुलिस की जांच पर पाया गया कि डॉक्टर पटेल द्वारा स्वयं अपने हाथ पर सटाकर फायर किया गया है। जिस कारण उनके हाथ में फायरिंग से कार्बन के कण हाथ में और राउंड के दीवार पर टकराने के निशान मौजूद हैं और घटना अलंकार होटल किचन गार्डन पर ना होकर डॉक्टर पटेल के घर कमरे का है।

IMG 20230102 WA0012
हाथ में लगी गोली

कोतवाली पुलिस ने आहत का डॉक्टरी मुलाहिजा करा कर जांच आगे बढा रही थी कि डॉक्टर पी.के. पटेल द्वारा स्वत: एफआईआर कराने से आनाकानी किए। पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना द्वारा कोतवाली पुलिस को डॉक्टर पी.के. पटेल के पास रखे रिवाल्वर और उसके लायसेंस की जांच करने और एफ.एस.एल. टीम को होटल और डॉक्टर पटेल के घर का बारीकी से निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सायबर सेल और कोतवाली पुलिस की टीम होटल में लगे सभी सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहे हैं।

Back to top button

you're currently offline