नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में रायगढ़ की लड़कियों ने मारी बाजी! गोल्ड और सिल्वर किया आपने नाम.. पहली बार छत्तीसगढ़ को मिला गोल्ड!

रायगढ़। 36 वां नेशनल लेवल क्युरोगि एव्म 10वां पूम्से टैकवांडो प्रतियोगिता 2023 कोटा राजस्थान मे दिंनाक 28 मार्च से दिनांक 31 मार्च तक आयोजित किया गया था। जिसमे छत्तीसगढ़ के अलावा राजस्थान, वेस्ट बंगाल, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु ओड़िसा, आंध्रप्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड, सिक्किम, लड्ढाख, तेलंगाना, नागालैंड, गुजरात, पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर आदि राज्यों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था।

इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की ओर से रायगढ़ के टैकवांडो कोच विकास सिंह और टैकवांडो कोच लता श्रीवास के भी प्रतिभागियों के द्वारा हिस्सा लिया गया। जिसमे सभी आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। जिसमे 03 बालिका वर्ग और 05 बालक वर्ग के प्रतियोगी समेत कुल 8 प्रतिभागियों ने रायगढ़ से शामिल हुए। जिसमें 2 बालिकाओं ने सिल्वर और गोल्ड मेडल हासिल कर जिले को राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है।
रायगढ़ के प्रतिभागियों का नाम
- कु यशिका पटेल (बालिका वर्ग)
- कु गुलाल राठौड़ (बालिका वर्ग)
- कु वर्णिका अग्रवाल (बालिका वर्ग)
- नक्श पंचाल (बालक वर्ग)
- श्रेयश ठेठवार (बालक वर्ग)
- मणिरत्न शर्मा (बालक वर्ग)
- सत्यम कुमार दास (बालक वर्ग)
- शिवम कुमार दास (बालक वर्ग)
दो बालिकाओं को मिला गोल्ड और सिल्वर
प्रतियोगिता में मेडल हासिल करने वालों में कुमारी याशिका पटेल,पिता राजेश पटेल, फ्रेंड्स कॉलोनी, रायगढ़ ने गोल्ड मेडल हासिल किया है। इसके साथ ही कुमारी गुलाल राठौर पिता मयूर राठौर सिविल लाइन दरोगा पारा ने सिल्वर मेडल हासिल किया।इस तरह छत्तीसगढ़ का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा, और पहली बार छत्तीसगढ़ को ताइक्वान्डो प्रतियोगिता मे गोल्ड मैडल की प्राप्ति हुई है।




प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में कोटा यूनिवर्सिटी के वॉइस चान्सेलर श्रीमती नलिनि जी के द्वारा सभी प्रतिभागियों को मैडल पहना कर समान्नित् किया गया। उसके पश्चात टीम की रायगढ़ वापसी पर रेल्वे स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया।