Raigarh News
रायगढ: कार्तिकेय गोयल ने जिले के 50 वें कलेक्टर के रूप में लिया चार्ज!

रायगढ़! जिले के नवपदस्थ कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने आज कलेक्टोरेट में जिले के 50 वें कलेक्टर के रूप में पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत डीएफओ रायगढ़ , डीएफओ धरमजयगढ़ अपर कलेक्टर अपर कलेक्टर , सहायक कलेक्टर , आयुक्त नगर निगम, एसडीएम रायगढ़ सहित जिले के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।कलेक्टर कार्तिक गोयल भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2010 बैच के अधिकारी हैं और इसके पूर्व संचालक, पंचायत के पद पर पदस्थ थे। वे कलेक्टर बेमेतरा, बलोदा बाजार व महासमुंद के पद पर भी रहे हैं