रायगढ़ : खेलो इण्डिया लघु केन्द्र बैडमिंटन हेतु प्रशिक्षक का चयन अब 4 फरवरी को

रायगढ़ : सहायक संचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग, रायगढ़ ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला रायगढ़ में स्वीकृत खेलो इण्डिया लघु केन्द्र (बैडमिंटन) हेतु एक प्रशिक्षक नियुक्ति किए जाने हेतु 28 जनवरी की तिथि निर्धारित की गई थी। चूंकि रायपुर में 28 से 30 जनवरी तक राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है। जिसके कारण अब प्रशिक्षक चयन हेतु वॉक इन इंटरव्यू 4 फरवरी 2023 को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक किया जाएगा।
इच्छुक अभ्यर्थी उक्त तिथि एवं समय में अपने शैक्षणिक योग्यता संबंधी दस्तावेज एवं बैडमिंंटन खेल से संबंधित समस्त उपलब्धि प्रमाण-पत्र सहित उपस्थित होकर चयन प्रक्रिया में भाग ले सकते है। आवश्यकतानुसार बैडमिंटन खेल के कौशल प्रशिक्षण अभ्यर्थी द्वारा प्रस्तुत करना होगा। इस संबंध में किसी प्रकार की अन्य जानकारी हेतु कार्यालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायगढ़ में संपर्क कर सकते है।