Raigarh News

रायगढ़: कोतवाली पुलिस के हाथ आया देसी पिस्टल के साथ संदिग्ध व्यक्ति! उर्दना तिराहा पर रेड कर पकड़ी पुलिस टीम..

रायगढ़। आज दोपहर कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर उर्दना तिराहा के पास एक व्यक्ति को देसी पिस्टल के साथ सुरक्षा पूर्वक गिरफ्तार किया गया है। कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति उर्दना तिराहा के पास पिस्टल के साथ देखा गया है। थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे द्वारा तत्काल थाने से सहायक उपनिरीक्षक दिलीप बेहरा पुलिस स्टाफ के साथ मौके के लिए रवाना किए। जहां कोतवाली पुलिस द्वारा सुरक्षा उपाय अपनाते हुए संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया गया। जिसके पैंट पॉकेट में एक देसी पिस्टल रखा हुआ मिला।

img 20230131 wa0003690542969805379226
जब्त पिस्टल

संदिग्ध से उसके नाम, पता की जानकारी लेने पर उसने अपना नाम बैजनाथ सिंह पिता इंद्रदेव सिंह उम्र 45 वर्ष निवासी गोपीबिगहा थाना डेहरी जिला रोहतास (बिहार) हाल मुकाम ग्राम खैरपुर थाना कोतरारोड़, रायगढ़ का रहने वाला तथा स्वयं की गाड़ी चलाना बताया है। पिस्टल के संबंध में बैजनाथ सिंह कोई लाइसेंस नहीं होना बताते हुए 6 माह पहले बिहार रोहतास से एक अज्ञात ड्राइवर से देसी पिस्टल अपनी सुरक्षा के लिए रखना बताया है। आरोपी बैजनाथ सिंह पर थाना कोतवाली रायगढ़ में धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है।

Back to top button

you're currently offline