Raigarh News

रायगढ़: ड्यूटी से रात भर घर नहीं आया युवक! अगले दिन अमलीभवना के सुनसान एरिया में मिली लाश..? परिजन जता रहे हत्या की का शक..?

रायगढ़। शनिवार को जुटमिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत लापता युवक की लाश अमली थाना क्षेत्र में मिली। युवक 30 जून की रात से लापता था। परिजनों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से उसके पतासाजी का प्रयास भी किया जा रहा था। इसी बीच अगले दिन शनिवार को अमलीभवना के पास खेत मे उसकी लाश बरामद हुई। युवक जुटमिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत शिवम मोटर्स में कैसियर का काम करता था।

IMG 20230702 141509
क्षेत्र जहां मृतक की लाश मिली

मृतक युवक की पहचान गढ़उमरिया निवासी मनीष पंडा उर्फ पप्पू (36 वर्ष) रूप में की गई। मृतक छातामुड़ा स्थित शिवम मोटर्स में कैशियर का काम करता था। शनिवार 30 जून को वह रोज की तरह अपने काम पर सुबह 10:00 बजे निकला। परिजनों के अनुसार उसने रात करीब 9:00 बजे के आसपास फोन कर थोड़ी देर में घर आने को कहा था। मगर वह रात भर घर नहीं लौटा। उसका मोबाइल भी लगातार बंद बता रहा था। देर रात उसकी पतासाजी की गई मगर कोई सुराग नहीं मिला। सोशल मीडिया के माध्यम से भी उसकी पतासाजी करने की कोशिश की गई।

image editor output image2037744066 1688263735251
गुमशुदगी के लिए सोशल मीडिया

अगले दिन शनिवार शाम को पुलिस को अमलीभवना के पास एक युवक की लाश मिलने की सूचना मिली। पुलिस के सामने इसकी शिनाख्ती के लिए मृतक के बड़े भाई ने इसकी पहचान की। पुलिस द्वारा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

image editor output image405599260 1688287400381
मृतक की लाश

युवक की लाश जिस स्थिति में मिली है, वह संदेहास्पद है। जानकारी के अनुसार 4 साल पहले युवक ने प्रेम विवाह किया था। उसका एक 4 साल का बेटा भी है। शरीर पर फ्लाईऐश और मिट्टी काफी मात्रा में लगी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद से काफी कुछ स्पष्ट होने की उम्मीद है। लाश स्थिति देखने के बाद मृतक के परिजन इस मामले में हत्या का संदेह जता रहे हैं।

Back to top button

you're currently offline