Raigarh News

रायगढ़: माण्ड नदी में मिली एक साथ तीन लाश!

रायगढ़। जिले के भूपदेवपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मांड नदी में सोमवार को एक साथ 3 शव मिले हैं। अचानक नदी मे महिला और 2 बच्चों की लाश देखे जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, शव की पहचान के लिए आस-पास पतासाजी की जा रही है। फिलहाल शव की पहचान नही हो पाई है। पुलिस ने शव को PM के लिए भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक, खरसिया विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली मांड नदी में तीनों की लाश मिली है। महिला की उम्र 35 से 40 साल के करीब बताई जा रही है। वहीं एक बच्चे की उम्र 6-7 साल और दूसरे बच्चे की 4-5 साल हो सकती है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से लाश को निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटना की शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि महिला ने अपने बच्चों के साथ नदी में छलांग लगाकर खुदकुशी की होगी।

उधर पुलिस का कहना है कि, मौत की असली वजह का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगा। फिलहाल भूपदेवपुर पुलिस महिला और दोनों बच्चों की शिनाख्त में जुटी है। साथ ही आसपास के थानों से भी पतासाजी कर रही है। इन लोगों के तस्वीरें सभी थानों में भेजी गई हैं। आस-पास के गांव के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।

Back to top button

you're currently offline