Raigarh News

रायगढ़: प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को पीट पीटकर उतारा मौत के घाट! प्रेमी और बच्चों के साथ हो गयी थी फरार

रायगढ़। जिले में पत्नी ने अपनी कथित प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पति की हत्या के बाद महिला अपने कथित प्रेमी और बच्चों के साथ फरार हो गयी। घटना के संबंध में मृतक के छोटे भाई ने अपनी भाभी और उसके प्रेमी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र का है।

घटना के संबंध में पुलिस को मृतक के छोटे भाई विजय धनवार ने बताया कि वे लोग दो भाई हैं और दोनों अलग-अलग रहते हैं। 30 जनवरी की रात को 11:00 बजे उसके बड़े भाई के पड़ोस में रहने वाली महिला ने उसे आकर बताया कि उसकी भाभी समारी धनवार (उम्र 30 साल) और भागीरथी राठिया नाम के आदमी ने उसके बड़े भाई चेतन राठौर को पूरी तरीके से पीटा है। मामले की जानकारी मिलते ही वह अपने बड़े भाई चेतन राठिया के घर पहुंचा।

घर पहुंचने पर उसने देखा कि उसका बड़ा भाई जमीन पर पड़ा हुआ है और उसके सिर से खून बह रहा है। उसने तुरंत 112 को फोन किया। उसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया। जहां अगले दिन रात 9:00 बजे उसकी मौत हो गई।

img 20230203 wa00034893260378322513630
पुलिस हिरासत में मृतक की पत्नी

लैलूंगा पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी और उसके कथित प्रेमी के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत अपराध दर्ज दर्ज कर दोनों की पतासाजी शुरू कर दी। उनके कई ठिकानों में छापे मारे गए। मुखबिरों को एक्टिव किया गया। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली थी मृतक की पत्नी समारी धनवार गांव अपने घर आई हुई है। सूचना पर पुलिस ने तत्काल छापेमारी कर मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि समारी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। उसने पुलिस को अपने इकबालिया बयान में बताया है कि उसका और भागीरथी के बीच प्रेम संबंध था और उन दोनों ने ही मिलकर मृतक की पिटाई की। जिसके कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

Back to top button

you're currently offline