Raigarh News
रायगढ़ : नगरीय निकाय उप निर्वाचन : ऑनलाईन मतदाता परिचय पत्र प्राप्त करने हेतु बनाया गया लिंक

रायगढ़ : छ.ग.राज्य निर्वाचन आयोग, रायपुर द्वारा नगरीय निकाय उप निर्वाचन 2022-23 हेतु जारी कार्यक्रम अनुसार 9 जनवरी 2023 को नगर पालिक निगम रायगढ़ के वार्ड क्रमांक 27 में पार्षद के एक पद हेतु निर्वाचन संपन्न कराया जाना है। जिसके लिए जिला पंचायत के सामने, जतन केन्द्र भवन के कमरा नंबर 01 से 04 तक में मतदान केन्द्र बनाया गया है।
निर्वाचन हेतु मतदान किए जाने हेतु निर्धारित किए गए मतदाता परिचय पत्र के अतिरिक्त छ.ग.राज्य निर्वाचन आयोग, रायपुर द्वारा वर्तमान में मतदाताओं की सुविधा हेतु ऑनलाईन मतदाता परिचय पत्र प्राप्त करने हेतु लिंक http://cgsecerms.cgstate.gov.in/urban-voter-search बनाया गया है। उक्त लिंक का उपयोग कर मतदाता अपना परिचय पत्र पीडीएफ फाईल के रूप में प्राप्त कर सकते है।