रायगढ़ यूथ कांग्रेस अध्यक्ष आशीष जायसवाल का सांसद गोमती साय को खुला खत! आरक्षण मुद्दे पर घेरा! सैकड़ों युवाओं के साथ मिलने का मांगा समय..! पढ़िए और क्या लिखा है खुले खत में

रायगढ़। रायगढ़ यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष आशीष जायसवाल के द्वारा रायगढ़ सांसद गोमती साय को एक खुला पत्र लिखा गया है। यह पत्र छत्तीसगढ़ में नई आरक्षण नीति लागू करने को लेकर है। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में आरक्षण बढ़ाकर 78% कर दिया गया है। जिसका विधेयक छत्तीसगढ़ में पारित कर कानून बनाने के लिए राज्यपाल के पास भेजा गया है। जो महीनों से लंबित है।

यूथ कांग्रेस अध्यक्ष आशीष जायसवाल ने रायगढ़ सांसद गोमती साय कों अपने खुले पत्र में राजनीतिक उदासीनता त्याग कर छत्तीसगढ़ की नई आरक्षण नीति लागू करने करने के लिए दिल्ली तक पहल करने की बात कही है। अपने पत्र में उन्होंने नए आरक्षण बिल को छत्तीसगढ़ के युवाओं के हित में बताते हुए कहां है कि राज्यपाल द्वारा भाजपा के इशारे पर बिल को रोका गया है।

अपने पत्र में उन्होंने रायगढ़ सांसद से निवेदन किया है कि इस बिल के संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करें और राज्यपाल को हस्ताक्षर करने के लिए प्रेरित करें इसके साथ ही उन्होंने सासंद से इस मुद्दे पर चर्चा के लिए मिलने के लिए समय भी मांगा है।
आपको बता दें कि आरक्षण बिल को लेकर राज्यपाल के खिलाफ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार मीडिया में बयान दे रहे हैं। कल उन्होंने इस संबंध में कहा था कि “जब कर्नाटक में बढ़े आरक्षण बिल पर हस्ताक्षर हो सकता है, तो फिर यहां क्या दिक्कत है। यह आरक्षण का बिल है। देश में कई जगह पर लागू है, तो फिर इसमें हस्ताक्षर करने में क्या तकलीफ आ रही है। जो कर्नाटक में आप कर सकते हैं, तो यहां क्यों नहीं कर सकते हैं। कर्नाटक के राज्यपाल का अलग दायित्व है और यहां के राज्यपाल का अलग दायित्व है, क्योंकि वहां पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। वहां पर आरक्षण बिल पर हस्ताक्षर कर सकते हैं और यहां पर नहीं कर सकते। ये दोहरा चरित्र ना चले।”