Raigarh News

RIG ब्रेकिंग: भयानक सड़क हादसा! ट्रेलर और कार हुई भिड़ंत! कार सवार युवा ठेकेदार की मौके पर ही मौत.. कार में फस कर रह गयी बॉडी…

रायगढ़ : जूटमिल चौकी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक दर्दनाक सड़क हादसा निकलकर आ रही है। जहाँ किरोड़ीमल नगर निवासी 27 वर्षीय युवा ठेकेदार अतुल तिवारी की दर्दनाक मौत हो गयी। मृतक ओडिशा से वापस रायगढ़ आ रहा था। इसी दौरान झलमला के पास उसकी हुंडई कार और ट्रेलर की आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। और उसकी बॉडी कार में ही फस गई।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ के किरोड़ीमल नगर आजाद चौक के पास रहने वाला युवा ठेकेदार अतुल तिवारी किसी काम से आज शाम करीब 4.30 बजे आस पास ओडिशा रोड की तरफ जा रहा था इसी दौरान ट्रेलर से उसकी कार में जोरदार टक्कर हो गई, और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। अतुल तिवारी राज एसोसिएट फर्म के मालिक था, और विभिन्न कंपनियों में ठेकेदारी का काम करता था। ये बात भी सामने आ रही है, कि घटना के कुछ ही मिनटो पहले उसने रास्ते का वीडियो बनाकर शेयर किया था।

IMG 20221222 WA0024
RIG ब्रेकिंग: भयानक सड़क हादसा! ट्रेलर और कार हुई भिड़ंत! कार सवार युवा ठेकेदार की मौके पर ही मौत.. कार में फस कर रह गयी बॉडी... 4

घटना के बाद जूटमिल थाना प्रभारी कमल किशोर पटेल और पुलिस टीम मौके पर पहुंची, और कार में फंसे अतुल के शव को किसी तरह से बाहर निकाला। मृतक के पर्स में मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान हुई। जिसके बाद पुलिस ने तत्काल उसके परिजनों को इसकी सूचना दी। परिजनों के घटना स्थल पहुंचने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले जाया जा रहा है।

बताया जा रहा है, कि अतुल के छोटे छोटे बच्चे भी हैं। वही अतुल का पूरा परिवार आजाद चौक किरोडीमल नगर में रहता है, और लंबे समय से रायगढ़ में काम कर रहा था। घटना के बाद से किरोड़ीमलनगर में शोक की लहर है।

IMG 20221222 WA0022
RIG ब्रेकिंग: भयानक सड़क हादसा! ट्रेलर और कार हुई भिड़ंत! कार सवार युवा ठेकेदार की मौके पर ही मौत.. कार में फस कर रह गयी बॉडी... 5

ग्रामीणों के बताए अनुसार ट्रेलर चालक काफी तेजी से ट्रेलर चला रहा था, और अचानक अनियंत्रित होकर कार को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे यह इतनी बड़ी घटना घटित हो गई।

Back to top button

you're currently offline