Raigarh News

सारंगढ़ कलेक्टर डॉ.फरिहा आलम सिद्दीकी ने ली समय-सीमा की बैठक: कहा, अवैध निर्माण के मामलों पर प्रकरण बनाकर करें कार्यवाही

सारंगढ़-बिलाईगढ़ कलेक्टर डॉ.फरिहा आलम सिद्दीकी ने आज यहां सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। उन्होंने अवैध निर्माण के नियमितीकरण के कार्य को प्राथमिकता में लेकर प्रकरण बनाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस काम को पहली प्राथमिकता में लेते हुए अपने विभागीय स्तर पर जाँच कर अनुशासनात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करें, अन्यथा किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारी जिम्मेदार होंगे।

wp 16752606160374862909619726544589
समय-सीमा की बैठक में उपस्थित अधिकारी कर्मचारी

कलेक्टर डॉ.सिद्दीकी ने विभागीय समय-सीमा की बैठक में सभी उपस्थित विभागीय अधिकारियों को पूरे सप्ताह भर होने वाली बैठकें और प्रगति रिपोर्ट सौंपे जाने की नियमितता को लेकर अवगत कराया और समय पर जानकारी मुहैया कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जनदर्शन के आवेदनों का त्वरित निराकरण सुनिश्चित करने को कहा।

wp 16752606159783122812766590608984
समय-सीमा की बैठक


कलेक्टर डॉ.सिद्दकी ने वन अधिकार पट्टाधारियों का सीमांकन एवं बटांकन संबंधी समस्या पर चर्चा करते हुए निराकरण करने के निर्देश दिए। वन अधिकार पत्र में चिन्हित गाँवों में सामाजिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत सभी को काम स्वीकृत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जाति प्रमाण पत्र के सत्यापन संबंधी प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा करते हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके अलावा रबी फसलों पर चर्चा करते हुए जिले में मूंग, मसूर, तिवड़ा, कुलथी, तिल, मूंगफली, रागी और उड़द, इन फसलों को प्राथमिकता में लेकर इसकी फसल लेने हेतु किसानों को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए।


कलेक्टर डॉ.सिद्दीकी ने बैठक के दौरान श्री धन्वंतरी मेडिकल स्टोर योजना, कौशल विकास योजना, वन अधिकार पत्र, कृष्ण कुंज, गोधन न्याय योजना, राजीव युवा मितान क्लब, पैरादान, आत्मानंद स्कूलों में चयन प्रक्रिया, रामायण मंडली, वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, विवादित नामांतरण एवं खाता विभाजन, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, टीबी कुष्ट रोग जाँच एवं निवारण अभियान, राजीव गाँधी भूमिहीन किसान योजना सहित अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

अपर कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय तिवारी ने अवैध निर्माण के नियमितीकरण के संबंध में सभी संबंधित अधिकारी को टीम बनाकर अपने स्तर पर सर्वे एवं निरीक्षण करने हेतु कहा। उसके पश्चात् मानचित्र में उक्त जगह की जांच करने के बाद अगर गड़बड़ी पाई जाती है तो प्रकरण बनाकर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।


उक्त बैठक में अपर कलेक्टर निष्ठा पांडेय तिवारी, संयुक्त कलेक्टर श्री भागवत जायसवाल एवं डॉ. स्निग्धा तिवारी, एसडीएम श्री के.एल.सोरी एवं मोनिका वर्मा, साथ ही अन्य विभागों के विभाग प्रमुख उपस्थित रहे।

Back to top button

you're currently offline