Raigarh News

सारंगढ़ कलेक्टर डॉ.सिद्दीकी ने धान खरीदी वर्मी कंपोस्ट और राजस्व कार्यों के संबंध में ली समीक्षा बैठक! जानिए क्या हुआ..


सारंगढ़-बिलाईगढ़। कलेक्टर डॉ.फरिहा आलम सिद्दीकी ने जिले के सभाकक्ष में आज धान खरीदी कार्यों की वर्तमान प्रगति के संबंध में समीक्षा बैठक ली। उन्होंने जीरो शॉर्टेज के बारे में जानकारी लेते हुए प्रत्येक धान उपार्जन केंद्र को दो अलग-अलग रिपोर्ट बनाने के निर्देश दिए। इसके अलावा धान उपार्जन, धान उठाव एवं रकबा समर्पण के कार्यों की समीक्षा की। कलेक्टर डॉ.सिद्दीकी ने जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का जिक्र करते हुए कहा कि भुगतान संबंधी समस्याओं पर विशेष ध्यान दिया जाए एवं समय पर उनकी समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही कलेक्टर डॉ सिद्दीकी ने धान के आवक और बारदाने का उचित मिलान करने के निर्देश दिए।

wp 16751737367267588089904614035771
बैठक

उन्होंने वर्मी कम्पोस्ट के बारे में चर्चा करते हुए उसके रखरखाव की व्यवस्था, विक्रय एवं भुगतान संबंधी कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। इसके अलावा स्व-सहायता समूह के भुगतान पर ध्यान देने को कहा, भुगतान संबंधी सभी लंबित कार्यों को शीघ्रता से इसी सप्ताह पूरा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर डॉ.सिद्दीकी ने धान खरीदी कार्यों की समाप्ति की घोषणा संबंधी विषय पर कहा कि सर्वप्रथम सभी ऊपार्जन केन्द्रों से फील्ड वेरिफिकेशन की जानकारी प्राप्त हो जाए उसके पश्चात समाप्ति की तिथि घोषित की जाएगी।

wp 16751737368594708284453282795246
बैठक

कलेक्टर डॉ.सिद्दीकी ने ली राजस्व विभाग की बैठक

सारंगढ़-बिलाईगढ़ कलेक्टर डॉ.फरिहा आलम सिद्दीकी ने आज राजस्व विभाग के समस्त अनुविभागीय अधिकारियों की बैठक ली। कलेक्टर ने सभी लंबित राजस्व संबंधी मामलों का समय-सीमा के भीतर निराकरण करने के निर्देश दिए। साथ ही दर्ज प्रकरणों एवं बिना दर्ज हुए प्रकरणों दोनों का निपटान शीघ्रता से करने को कहा। कलेक्टर डॉ.सिद्दीकी ने सभी को अवगत कराया कि आने वाले दिनों में वे स्वयं तहसील एवं एसडीएम के कोर्ट में जाकर आर्डर शीट की जाँच करेंगी। इसके साथ ही विवादित एवं अविवादित खाता विभाजन, विवादित एवं अविवादित नामांतरण, नजूल, भूमिस्वामी के मामले, शासकीय भूमि के वितरण एवं व्यपवर्तन संबंधी वसूली के मामलों पर युद्धस्तर में काम करने के निर्देश दिए।

Back to top button

you're currently offline