रायगढ़ के बहुचर्चित एक्सिस बैंक डकैती मामले में फरार शेरघाटी गैंग एक और डकैत गिरफ्तार

रायगढ़. जिले के बहुचर्चित एक्सिस बैंक डकैती मामले में फरार शेरघाटी गैंग एक और डकैत गिरफ्तार हुआ है। उसके पास से एक देसी कट्टा और 6 कारतूस जब्त किए गए हैं। पुलिस अब तक 10 में से 8 डकैतों को गिरफ्तार कर चुकी है। इस संबंध में सीएसपी अभिनव उपाध्याय ने बताया कि मामले में गिरफ्तार किए आरोपियों से पूछताछ में फरार 3 आरोपियों की जानकारी मिली। इसी बीच मुखबिर से एक फरार आरोपी अमित दास उर्फ धर्मेंद्र दास उर्फ प्रजापत के बारे में पुलिस को बिहार के गया जिले में अपने गृहग्राम कोंचडीह में नाम बदलकर रहने की जानकारी मिली। ऐसे में स्थानीय पुलिस को गांव के बाहर बैक सपोर्ट के लिए रखकर कोंचडीह में आरोपी को उसके मकान की घेराबंदी करके गिरफ्तार किया गया।
बता दें कि रायगढ़ के ढिमरापुर चौक स्थित एक्सिस बैंक की मुख्य शाखा में में डकैतों ने बैंक से 4.19 करोड नकद और 78 पैकेट सोने के जेवरात (वजन- 2 किलो 91 ग्राम) कुल 5.62 करोड़ रुपए लेकर फरार हो गए थे।