Raigarh News

तीन माह से लापता नाबालिक लड़की की मिला नरकंकाल.. घटनास्थल पर पुलिस को मिले अहम सुराग.. चक्रधर नगर पुलिस कर रही जांच

रायगढ़ : जिले के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत भेलवाटिकरा के पहाड़ में संदिग्ध परिस्थितियों में नरकंकाल मिलने का मामला निकलकर सामने आ रहा है। चूंकि, कंकाल के पास बरामद मोबाईल फोन और कपड़े को देख आशंका है, कि गांव की ही वह किशोरी है, जो बीते 3 महीने से लापता है। यह पेचीदा प्रसंग शहर के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है।

इस संबंध में सहायक उपनिरीक्षक डीके बहिदार ने RIG24 बताया कि शनिवार को समीपस्थ ग्राम भेलवाटिकरा में जब गांव से लगे बोर्राही पहाड़ गए लोगों ने देखा कि वहां चितवमाड़ा नामक स्थल पर संदिग्ध परिस्थितियों में नरकंकाल था।

IMG 20221226 WA0000 1
तीन माह से लापता नाबालिक लड़की की मिला नरकंकाल.. घटनास्थल पर पुलिस को मिले अहम सुराग.. चक्रधर नगर पुलिस कर रही जांच 4

फिर क्या, मानव कंकाल को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी तो भेलवाटिकरा निवासी विजय चौहान ने अस्थियों के कपड़े और वहां पड़े मोबाइल फोन को देख उसकी शिनाख्त अपनी 16 बरस की भतीजी कु. शालिनी चौहान के होने का दावा किया।

यही नहीं, विजय चौहान ने चक्रधर नगर थाने में इसकी सूचना दी तो हरकत में आई पुलिस अपने साथ फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को लेकर बोर्राही पहाड़ गई तो देखा कि अज्ञात मानव के हाथ-पांव और अन्य हिस्से अलग-अलग पड़े थे। वहीं, एक की-पेड मोबाइल फोन और कपड़े भी थे।

स्निफर डॉग वहां कंकाल को सूंघकर जंगल मे ही भटकता रहा। घटना स्थल पर बरामद लापता शालिनी चौहान के कपड़े और मोबाइल फोन से प्रथमदृष्टया माना जा रहा है कि यह कंकाल उसी का है। विजय चौहान ने पुलिस को बताया कि उसकी भतीजी शालिनी विगत 19 सितंबर के तडक़े सुबह लगभग 4 बजे से लापता थी। काफी खोजबीन के बाद उसके नहीं मिलने पर चक्रधर नगर थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 363 अपराध पंजीबद्ध किया गया था।

IMG 20221226 WA0002
घटनास्थल पर चक्रधर नगर पुलिस

कॉल डिटेल खंगाल रही पुलिस- अभिनव

नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव उपाध्याय ने बताया कि मानव कंकाल के पास बरामद मोबाइल फोन को पुलिस महत्वपूर्ण कड़ी मानते हुए एफएसएल टीम और डॉग स्क्वॉड के साथ अब सायबर सेल की भी मदद ले रही है। कॉल डिटेल्स खंगाला जा रहा है, ताकि घटना की असलियत सामने आ सके। फिलहाल, मर्ग कायम कर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

Back to top button

you're currently offline