कार और बाइक में भयानक टक्कर! एक की मौत! आधा दर्जन लोग घायल.. दो की हालत गंभीर!

जशपुर। नेशनल हाईवे 43 पतराटोली पेटोल पम्प के पास पर गुरुवार की देर शाम पहले एक भयानक सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में एक की मौत और 6 लोग घायल बताए जा रहे है। हादसा इतना भयानक था कि कार के सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है और बाइक के टुकड़े हो गए है।

दुर्घटना थोड़ी देर पहले पतराटोली पेटोल पम्प के पास हुई है ।बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार बाईक और कार के बीच आमने सामने से जबरदस्त टक्कर हुई है। इस दुर्घटना में बाईक सवार एक युवक की मौत हो गयी जबकि कार में बैठे लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कुल 6 लोग घायल हुए हैं जिनमें से 2 की हालत सिरियस बतायी जा रही है। उन्हें दुलदुला अस्प्ताल लाया गया है।

घटना के बाद दुलदुला पुलिस मौके पर पहुंच गई है। अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हुई है जबकि कार सवार जशपुर के बताए जा रहे है।
