नेशनल हाईवे में दो बाइकों की भयानक भिड़ंत! एक बाइक सवार की मौत दूसरा रायपुर रिफर.. एक महिला और दो बच्चों का चल रहा इलाज

रायगढ़। रायगढ़ सारंगढ़ नेशनल हाईवे पर दो बाइकों की भयानक भिड़ंत में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई है तो वही दूसरे युवक को गंभीर हालत में इलाज के लिए रायपुर रिफर किया किया है। इसके साथ ही इस घटना में दो बच्चे समेत एक महिला को भी छोटे आई। महिला मृतक की पत्नी है। घटना बड़े भंडार और कठली के बीच हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रायगढ़ के सोनिया नगर में रहने वाले महेंद्र निषाद (46 वर्ष) अपनी दिव्यांग पत्नी और दो बच्चों के साथ बाइक में सवार होकर चंद्रपुर में अपने एक बीमार रिश्तेदार की के यहां गया था। बीमार का कुशलक्षेम पूछने के बाद शाम के वक्त महेंद्र निषाद परिवार के के साथ वापसी रायगढ़ के लिए निकल गया।
वही दूसरी तरफ से डभरा के ग्राम बरहामुड़ा निवासी सुभाष कुमार उरांव की मोटर सायकिल आ रहा था। तभी बड़े भंडार और कठली के बीच दोनों बाइकों की आपस में भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों बाइक सवारों को गंभीर चोटें हैं। इसके साथ ही महेंद्र के दिव्यांग पत्नी और बच्चे भी इसका शिकार हो गए।
घटना के बाद राहगीरों ने 112 को सूचित किया सभी घायलों को मेडिकल अस्पताल लाया गया जहां महेंद्र की मौत हो गई और वहीं दूसरे बाइक चालक सुभाष उराव को गंभीर हालत में रायपुर रिफर किया गया। मृतक महेंद्र के दिव्यांग पत्नी और उसके दोनों बच्चों का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।