Raigarh News

चक्रपथ पुल के नीचे रहने वाली कार सुबह मिली! गाड़ी के पिछले सीट पर मिली एक व्यापारी की लाश! कुदकर जान बचाने वाली महिला रहस्यमय ढंग से गायब..

रायगढ़। मंगलवार देर शाम को चक्रधर नगर पुल के नीचे नदी के तेज बहाव में एक कार बह गई थी। जिसमें एक महिला ने कूद कर अपनी जान बचाई थी। इस मामले में एक बड़ी खबर आ रही है कि पुलिस को सुबह कार की बारामदगी हुई है। इसमें पुलिस को कर की पिछली सीट पर एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है।

मृतक का नाम नटवर अग्रवाल बताया जा रहा है। जो एक व्यापारी था और कार का मालिक था। वह मिट्ठूमुड़ा का रहने वाला है। जिसकी उम्र करीब 62 वर्ष की होगी। इस मामले में कार में पीछे सीट पर बैठी महिला जो कूद कर अपनी जान बचाई; उसका अभी तक कोई पता नहीं चला है। उसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महिला की उम्र करीब 25 से 30 वर्ष की होगी। नदी से बाहर निकालने के बाद महिला कहां गायब हुई.. कोई पता नहीं चल पाया है। वही ड्राइवर सीट पर बैठे व्यक्ति का भी कोई सुराग नहीं है। कार में सिर्फ पिछली सीट पर बैठे व्यापारी की लाश ही मिली है।

डूबती हुई कार

फिलहाल इस मामले का इन्वेस्टिगेशन जारी है। कोई भी सूचना मिलने पर अपडेट की जाएगी।

संबंधित खबर

Join WhatsApp Group
Back to top button

you're currently offline