रायगढ़ के मतदाताओं ने कांग्रेस की डबल इंजन सरकार को सिरे से नकारा! भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत और एकजुटता से मिली वॉर्ड नंबर 27 के उपचुनाव में जीत – मुक्तिनाथ “बबुआ”

रायगढ़। चक्रधरनगर जूटमिल भाजपा मंडल महामंत्री व पूर्व वरिष्ठ भाजपा पार्षद मुक्तिनाथ बबुआ ने वार्ड नंबर 27 के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी सरिता राजेंद्र ठाकुर को मिली एकतरफा जीत को रायगढ़ शहर भाजपा कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत और एकजुटता का परिणाम बताते हुए कहा कि नवनिर्वाचित भाजपा पार्षद इस वार्ड के सर्वांगीण विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध रहेगी।
जारी प्रेस विज्ञप्ति में चक्रधरनगर जूटमिल भाजपा मंडल महामंत्री मुक्तिनाथ बबुआ ने नवनिर्वाचित पार्षद सरिता राजेंद्र ठाकुर को जीत की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि नवनिर्वाचित भाजपा पार्षद क्षेत्र की जनता की उम्मीद और विश्वास पर खरी उतरेगी और वार्ड के विकास के लिए अपना शत प्रतिशत योगदान देंगी।
आगे युवा भाजपा नेता ने कहा कि वार्ड नंबर 27 में संपन्न हुए उपचुनाव के नतीजे से साफ हो गया है कि वार्ड के शहरी मतदाताओं ने राज्य और रायगढ़ की कांग्रेस शासित वाली कथित डबल इंजन सरकार को सिरे से नकार दिया है और पुनः भाजपा पर अपना भरोसा जताया है।