रायगढ़ शहर के प्रख्यात शनि मंदिर कैंपस में आधी रात घुसा चोर! कुछ नहीं मिला तो चुरा ली बुलेट! सब कुछ सीसीटीवी में रिकॉर्ड.. देखें वीडियो

रायगढ़ जिले के प्रख्यात शहीद चौक केलो नदी के पास भगवान शनि देव के मंदिर प्रांगण में चोरी का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। घटना 30 जनवरी के रात 1:00 बजे की है। चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है। घटना के संबंध में कोतवाली में अपराध दर्ज कराया गया है।
इसके संबंध में शनि मंदिर के पुजारी अभिनव शर्मा ने बताया कि वे शनि मंदिर के पुजारी हैं और मंदिर कैंपस में ही उनका निवास भी है। 30 जनवरी की रात को 10:00 बजे वह अपनी गाड़ी अंदर रख कर बाहर गेट पर ताला लगाकर सोने के लिए घर चले गए थे। अगले दिन सुबह सुबह उठे तो उनकी बुलेट गायब थी। उन्होंने सीसीटीवी चेक किया तो उनको एक अज्ञात व्यक्ति रात को 1:00 बजे उनकी घर की दीवार फांद कर अंदर घुसता हुआ दिखाई दिया।
पहले वह व्यक्ति अंदर घुसा और दरवाजा खोलने की कोशिश की। काफी देर तक कोशिश में नाकाम रहने पर उसने घर के बाहर खड़ी बुलेट को चुरा कर ले गया। पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है। उन्होंने इस मामले में कोतवाली में अपराध दर्ज कराया है।