रायगढ़ में जेएसपीएल के चेयरमैन नवीन जिंदल को जान से मारने की धमकी! 50 करोड़ की फिरौती का धमकी भरा मिला खत

रायगढ़। जिंदल स्टील एंड पावर (जेएसपीएल) के चेयरमैन नवीन जिंदल को धमकी देने का मामला सामने आया है। जिसमे नवीन जिंदल से पांच मिलियन ब्रिटिश पाउंड (50 करोड़ रु.) की फिरौती मांगी है। इसके अलावा 48 घंटे के भीतर फिरौती की रकम न देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी भी शामिल है। ये धमकी पत्र के माध्यम से मिली है। जो बिलासपुर सेंट्रल जेल से लिखा गया है।
जिंदल स्टील एंड पावर के एचआर, जीएम सुधीर राय ने पुलिस को बताया कि मेरे कार्यालय में महाप्रबंधक जिंदल स्टील प्लांट के नाम से एक लिफाफा पोस्ट आफिस के माध्यम से दिनांक 18 जनवरी को प्राप्त हुआ था। जिसे 23 जनवरी को सुबह 10.00 बजे दिन में खोलकर देखा गया। लिफाफा के अंदर एक सफेद कागज में लाल डाटपेन से अंग्रेजी में लिखा हुआ कंपनी के चेयरमेन नवीन जिंदल को संबोधित पत्र था। जिसमें बेहद असभ्य, अपमानजनक भाषा में गाली गलौज लेख कर 5 मिलियन ब्रिटिश पाउंड की मांग फिरौती के रूप में की गई एवं 48 घंटे के भीतर फिरौती की रकम का भुगतान न होने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। अंत में भेजने वाले ने अपना हस्ताक्षर करते हुए कैदी संख्या 4563/97 केन्द्रीय जेल बिलासपुर लिखा है।
फिलहाल पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 384 और 506 के तहत अपराध दर्ज किया है।