Raigarh News

बावली कुआं बलवा कांड में बापू नगर के तीन और युवक गिरफ्तार..

रायगढ़। शहर के बावली कुआं मोहल्ले में बापू नगर के कुछ बदमाश लोगों के द्वारा दो घरों में घुसकर जमकर मारपीट की गई थी और मोहल्ले में उत्पात मचाया गया था। घटना बीते 31 जनवरी रात की थी। इसमें कुछ लोगों को गंभीर चोटें भी आई थी। इस मामले में बापू नगर के कुछ युवकों का झगड़ा बावली कुआं के रहने वाले एक युवक से झगड़ा हो गया था। जिसके बाद यह पूरी घटना घटित हुई। इस मामले में पुलिस ने तीन नामजद युवकों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था और आज इस बलवा की घटना में शामिल अन्य तीन युवकों को कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर रिमांड में जेल भेजा गया है।

इस मामले में कोतवाली पुलिस ने बताया कि 31 जनवरी को बापुनगर के कुछ युवको ने बावलीकुआं मोहल्ले में जाकर दो घरों में घुसकर घरवालों से गाली गलौच, मारपीट कर उत्पात मचाये थे। मारपीट की घटना को लेकर श्रीमति सुमित्रा निषाद और श्रीमति ननकी बाई महंत के द्वारा थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि दिनांक 31 जनवरी के रात्रि करीब 10.00 बजे बापुनगर के अभय सोना, श्रीकांत गन व उनके साथी घर के अंदर घुस कर तुम्हारा बेटा कहां है, उसे बाहर निकालो.. कहकर घरवालों से गाली गलौच और मारपीट किये थे । आरोपियों पर क्रमश: अप.क्र. 91, 92/2023 का अपराध दर्ज कर अपराध विवेचना दरम्यान आरोपी अभय सोना, श्रीकांत गन और सावन बेहरा को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया था ।

कोतवाली पुलिस ने बताया कि अपराध की जांच में मारपीट की घटना में बापुनगर के मनीष सांडे, सागर बरेठ और सत्यम महानंद के भी शामिल होने के साक्ष्य मिले थे। संदेही फरार थे। जिन्हें कल हिरासत में लेकर लिया गया। जिन्हें प्रार्थिया द्वारा पहचान कराया गया है। जिसके बाद तीनों आरोपी – मनीष सांडे उम्र 22 साल, सागर बरेठ उम्र 24 साल, तुषार महानंद उम्र 24 साल तीनों निवासी बापुनगर थाना कोतवाली रायगढ़ को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।

Join WhatsApp Group
Back to top button

you're currently offline