Raigarh News
रायगढ़ में कई थानों के बदले गए टी आई! 21 SUB INSPECTOR, INSPECTOR AUR ASSISTANT SAB INSPECTOR का TRANSFER!

रायगढ़। जिले में रायगढ़ जिले में आचार संहिता लगने से पहले पुलिस महकमें 21 पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर लिस्ट जारी हुई है। जिसमें कई थानों के प्रभारी (TI) बदले गए हैं। निरीक्षक राकेश मिश्रा को खरसिया थाना का प्रभारी बनाया गया है। विजय चेलक को कोतरा रोड का, कृष्णकांत सिंह को दोबारा पूंजीपथरा की कमान सौंपी गई है। इसके आलावा सौरभ द्विवेदी को खरसिया चौकी वहीं पूंजीपथरा थाना प्रभारी हर्षवर्धन सिंह को एसपी कार्यालय अटैच किया गया है।
इसके अलावा सब इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर रैंक के पुलिस अधिकारियों का इधर से उधर तबादला किया गया है। जिसे नीचे लिस्ट में आप देख सकते हैं।
