Raigarh News

टीवी टावर मेन रोड में चाकू लेकर लोगों को डरा रहा था.. पुलिस ने भेजा जेल

रायगढ़। चक्रधर नगर पुलिस ने एक युवक पर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है। दरअसल मंगलवार दोपहर चक्रधरनगर टीआई प्रशांत राव आहेर को मुखबिर ने सूचना दिया कि टीवी टवर हनुमान मंदिर के पहले मेन रोड पर एक युवक हाथ में धारदार हथियार को लहरा कर आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा है। टीआई ने तत्काल थाने से स्टाफ तस्दीकी कर कार्रवाई के लिये भेजा।

IMG 20230705 WA0009
scaring people with knife in main road .. police sent to jail

चक्रधरनगर पुलिस की टीम ने मौके पर आरोपी राहुल सिंह राजपूत पिता चन्द्रमा सिंह राजपूत उम्र 35 वर्ष साकिन दुर्गा मंदिर टीवी टवर रोड़ चक्रधरनगर को एक धारधार चाकू के साथ हिरासत में लेकर थाना लायी । आरोपी के कृत्य पर थाना चक्रधरनगर में धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट की कार्रवाई कर रिमांड बाद जेल भेजा गया है। कार्रवाई में प्रधान आरक्षक श्याम देव साहू एवं पेट्रोलिंग स्टाफ शामिल थे.

Back to top button

you're currently offline