Raigarh News

प्रॉपर्टी के लिए दो भाइयों ने अपने ही नाना को काट डाला कुल्हाड़ी से! खरसिया पुलिस ने किया गिरफ्तार..

रायगढ़ : रायगढ़ जिले के थाना खरसिया क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सोण्डका में मकान विवाद को लेकर 62 वर्षीय बुजुर्ग की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि 62 वर्षीय बुजुर्गों को हत्या करने वाले उसके दो सगे नाती है। दोनों आरोपियों को खरसिया पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

आरोपियों पर घटना के एक दिन पूर्व मृतक की बहू द्वारा थाना खरसिया में 25 दिसंबर को उनके घर घुसकर आरोपियों द्वारा मारपीट,  तोड़फोड़ का रिपोर्ट दर्ज कराया गया था। हत्या की सूचना पर तत्काल खरसिया पुलिस मौके पर पहुंची और एक आरोपी को हिरासत में लिया गया । एक आरोपी घटना के बाद से फरार था। जिसकी गिरफ्तारी के लिये रात भर पुलिस अपनी कार्यवाही कर रही थी,आज सुबह उसे भी गिरफ्तार किया गया ।

जानकारी के मुताबिक ग्राम सोण्डका निवासी गेंदलाल डनसेना (62 साल) का गांव में पुस्तैनी जमीन, मकान है। जो पिछले 15-20 वर्षों से खरसिया में अपने परिवार सहित रहता है, गांव के घर, जमीन को उसका छोटा भाई राधे लाल डनसेना देखरेख करता है।

बताया जा रहा है की काफी पहले गेंदलाल डनसेना की बहन ननकी बाई डनसेना ने अपने पति को छोड़कर मायके आने पर मृतक गेंदलाल ने उसे अपने घर का एक कमरा रहने दिया। जहां ननकी बाई अपने दोनों नाती ओमप्रकाश डनसेना (24 साल) और कार्तिक डनेसना (19 साल) के साथ रहती थी । ननकी बाई को प्रधानमंत्री आवास का करीब डेढ लाख रूपये मिला था जिससे वह वहीं मकान बना रही थी ।

जानकारी के मुताबिक 25 दिसंबर को ओमप्रकाश डनसेना और कार्तिक डनेसना ने मिलकर मृतक का भाई राधेलाल डनसेना के घर घुसकर झगड़ा विवाद कर राधेलाल की पत्नी जगदम्बा डनसेना के साथ मारपीट कर घर में तोड़फोड़ किये थे। उसी दिन घटना की रिपोर्ट जगदम्बा डनसेना ने थाना खरसिया में दर्ज करायी। रिपोर्ट पर आरोपी ओमप्रकाश डनसेना और कार्तिक डनेसना के विरूद्ध धारा 294, 506, 323, 452, 427, 34 आईपीस का अपराध पंजीबद्ध कर थाना खरसिया से उप निरीक्षक नंद किशोर गौतम हमराह स्टाफ के साथ ग्राम सोण्डका आरोपियों की पतासाजी के लिये पहुंचे । वहां से दोनों फरार थे।

जानकारी अनुसार दिनांक 26.12.2022 को घरेलू विवाद को लेकर ये पारिवारिक बैठक किए। मृतक गेंदलाल को गांव सोण्डका बुलाया गया। मृतक गेंदलाल अपनी पत्नी, बेटे और अन्य रिस्तेदारों के साथ गांव सोण्डका पहुंचा, जहां मकान जमीन विवाद को लेकर घर के लोग आपस में बातचीत हो रहे थे। तभी दोनों आरोपी ओमप्रकाश डनसेना और कार्तिक डनेसना घर पहुंचे। और अपने वृद्ध नाना गेंदलाल को गाली गलौच कर हत्या की नियत से फावड़ा, डंडा लेकर मारपीट के लिये दौड़ाये ।

जानकारी के मुताबिक मृतक गेंदलाल अपनी जान बचाने के लिए कमरे के अंदर छिप गया। आरोपियों ने बंद दरवाजे को गैस सिलेंडर से तोड़ने लगे। और फिर दोनों कमरे अंदर घुसकर लोहे की टंगिया से गेंदलाल की हत्या कर दिये। सूचना पर तत्काल खरसिया पुलिस मौके पर पहुंची । मौके पर एक आरोपी कार्तिक डनसेना को हिरासत में लिया गया ।

जानकारी के अनुसार मृतक गेंदलाल के बेटे छत्रपाल डनसेना के रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध  IPC की धारा 302, 34 आईपीसी दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।

घटना की जानकारी पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना द्वारा थाना खरसिया एवं चौकी खरसिया स्टाफ को आरोपियों की पतासाजी का निर्देश दिया गया । एसपी अभिषेक मीना, एडिशनल एसपी संजय महादेवा तथा एसडीओपी खरसिया निमिषा पाण्डेय के दिशा निर्देशन पर रातभर फरार आरोपी ओमप्रकाश डनसेना की पतासाजी की गई, सुबह मुखबिर द्वारा आरोपी को नावापारा रोड़ पर देखे जाने की सूचना पर आरोपी को तत्काल पुलिस टीम हिरासत में लेकर थाना गई। आरोपी का रातभर खेत में छिपा होना और मकान विवाद को लेकर नाना गेंदलाल की हत्या करना कबूल किया है ।

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ओम प्रकाश डनसेना उर्फ गोलू पिता तेरस डनसेना 24 साल,  आरोपी कार्तिक डनसेना पिता तेरस डनसेना उम्र 19 साल दोनों पर घटना में प्रयुक्त टंगिया, डंडा, फावड़ा, गैस सिलेंडर  तथा आरोपियों के घटना समय पहने कपड़े  जप्त कर आरोपियों को के विरूद्ध  अप.क्र. 681/2022 एवं 684/2022 में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा है।

Back to top button

you're currently offline