तोड़ाराम जोगी की स्मृति में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता.. 8 टीमों ने लिया भाग.. पढ़ें पूरी खबर

रायगढ़ : स्वाधीनता सेनानी राष्ट्रीय मजदूर नेता नगर पालिका के प्रथम अध्यक्ष तोड़ाराम जोगी की स्मृति में 14 वर्षीय फुटबॉल प्रतियोगिता का दो दिवसीय आयोजन नगर के नटवर स्कूल मैदान में आयोजित किया। यह फुटबॉल प्रतियोगिता 7 जनवरी से 8 जनवरी तक स्थानीय वरिष्ठ खिलाडियों के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। ज्ञात हो कि स्वाधीनता सेनानी राष्ट्रीय मजदुर नेता रायगढ़ नगर के प्रथम अध्यक्ष तोड़ाराम जोगी की स्मृति में यह आयोजन पीछले दो वर्षो से आयोजित की जा रही है।
जिसे कोरोना महामारी के कारण दो वर्ष तक रोक दिया गया था। अब चुकी कोरोना महामारी से थोड़ी राहत प्राप्त हुई है। ऐसे में नगर के वरिष्ठ फुटबॉल खिलाडियों और खेल प्रेमियों की इक्षा अनुसार पुनः तोड़ाराम जोगी की स्मृति में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन (तृतीय वर्ष) के रूप में किया गया है। जिसका उद्घाटन 7 जनवरी को दोपहर 1 बजे हुआ। जिसमें शहर के आठ टीमों ने हिस्सा लिया।
खिलाड़ियो से प्राप्त जानकारी अनुसार उक्त प्रतियोगिता में रायगढ़ जिले की कई फुटबॉल टीम को इसमें खेलने का अवसर प्रदान किया गया। इस विषय पर आयोजक लक्की गहलोत ने और वरिष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी वंडर बॉयज के कोच ने प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया कि तोड़ाराम जोगी एक जनप्रिय नेता थे जो खेल और खिलाड़ियों के प्रति हमेशा समर्पित रहे हैं। तोड़ाराम जोगी खिलाडियों को हमेशा आगे बढ़ाने के उद्देश्य से काम करते रहें हैं। वहीं उन्होंने बताया कि उनके नगर पालिका अध्यक्ष के दौरान उन्होंने खिलाड़ियो को खेलने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसे ध्यान मे रखकर नगर के खेल मैदानो को व्यवस्थित करवाया था।
उनकी यादों को लेकर नगर में आज भी फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। तोड़ाराम जोगी एक लोकप्रिय जन नेता रहे हैं। वहीं उन्होंने खिलाडियों के हित में सदेव काम किया। ऐसे व्यक्तित्व को कभी भी भुलाया नही जा सकता हैं। उनकी लोकप्रियता आज भी लोगो के हृदय बसी हुई है। फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन 7 जनवरी को विधायक चक्रधर सिंह सिदार की पुत्र वधु यशोमती सिंह सिदार जिला पंचायत लैलूंगा के मुख्य आतिथ्य , और संगीता गुप्ता रायगढ़ , की विशिष्ट आतिथ्य में किया गया।
फुटबॉल प्रतियोगिता उद्घाटन समारोह की मुख्य अतिथि यशोमती सिंह ने खिलाड़ियों से मिलकर उनको खेल भावना को ध्यान में रखकर निरंतर खेलते रहने की बात कही। तो वही संगीता गुप्ता ने भी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। आयोजित इस दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता के गरिमामय आयोजन में नगर के 8 टीमों ने भाग लिया। समापन मैच वंडर बॉयज वर्सेश रीगल क्लब के मध्य खेला गया, जिसमें दोनों ही टीमों ने अपना शानदार प्रदर्शन किया।
आयोजित फाइनल मैच में वंडर बॉयज की टीम ने जीत हासिल कर इस मैच को अपने नाम किया। जिसका समापन दिनांक 8 जनवरी को मुख्य अतिथि विकास केडिया (भाजपा नेता) और वहीं समापन कार्यक्रम के अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस के लोकप्रिय नेता चंद्रेश साहु प्रदेश सचिव छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी की उपस्थित में किया गया। जिसमें विशिष्ठ अतिथि शाला विकास समिति नटवर स्कूल के अध्यक्ष वरिष्ठ कांग्रेस नेता संतोष राय और वरिष्ठ कांग्रेस नेता नारायण घोरे विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।
जिसमें विकास केडिया ने विजेता और उप विजेता के खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उन्हें पुरस्कार वितरण किया। तो वही प्रदेश कांग्रेस सचिव चंद्रेश साहु ने खिलाड़ियों और आयोजक समिति को कार्यक्रम की सफलता के लिए बधाई दिया वहीं उन्होंने विजेता और उपविजेता को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। वहीं उन्होंने तोड़ाराम जोगी की स्मृति में आयोजित इस आयोजन को निरंतर आगे भी करवाने की बात भी कहीं गई।
प्रदेश कांग्रेस सचिव चंद्रेश साहु ने कहा कि इस तरह के आयोजन से खिलाड़ियों को बहुत कुछ सीखने को मिलता है ऐसे आयोजनों में उनका सहयोग और मार्गदर्शन हमेशा बना रहेगा। स्वाधीनता सेनानी तोड़ाराम जोगी की स्मृति में आयोजित 14 वर्षीय फुटबॉल प्रतियोगिता के इस दो दिवसीय आयोजन में खेल जगत से जमीनी रूप से जुड़े जिला के वरिष्ठ खिलाड़ी मुकेश चटर्जी, वरिष्ठ खिलाड़ी संजय ठाकुर, वंडर बॉयज टीम के कोच शारदा सिंह गहलोत, यूवा खिलाड़ी विजेंद्र यादव, वरिष्ठ पत्रकार महादेव परिहारी , विमल सरकार, संतोष यादव, शशि भूषण चौहान, रैफरी – जैम्स वर्गीस, रैफरी – शान्तनु, नीरज सिंह परिहार, किशोर सिंह , राजू , प्रियांशू राव, प्रशांत मिश्रा,सूरज यादव, के साथ मैच का शानदार मंच संचालन शिवनाथ साहू ने किया।